17 January 2024
केजरीवाल जाएगें 3 दिन के गोवा दौरे पर
दिल्ली के सीएम, और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 3 दिनों के गोवा दौरा पर जा रहे है। केजरीवाल 18 जनवरी से अपने 3 दिवसीय गोवा के दौरे पर रहेगें। माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। केजरीवाल गोवा में लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। केजरीवाल के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद राघव चड्ढा और सांसद संदीप पाठक भी गोवा दौरे पर जा सकते हैं।
केजरीवाल पहले भी गए थे गोवा
इससे पहले भी दिसंबर में सीएम केजरीवाल गोवा गए थे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कई बड़े एलान किए थे। सीएम ने कहा था कि, महिलाओं के लिए गृह-आधार योजना के तहत 2.500 रुपये हर महीने दिए जाएगे। साथ ही 18 साल से ज्यादा उम्र की हर महिला को 1000 रुपये प्रति महिने देने का भी उन्होनें ऐलान किया था। केजरीवाल ने गोवा सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि, गोवा में बदलाव होना जरुरी है। एक नेता करोड़ों रुपये लेकर दूसरी पार्टी में शामिल हो जाता है।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
