Lucknow Press Conference: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) फिलहाल एक्शन मोड हैं. केजरीवाल ने लखनऊ में अखिलेश यादव के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता में BJP पर साधा.
अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव 2024 में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के उम्मीदवारों को जिताने के लिए प्रचार के दौरान एड़ी-चोटी का जोर आजमाते नजर आ रहे हैं. धुआंधार कैंपेनिंग की कड़ी में गुरुवार को वह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे. यहां पर अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में BJP पर जमकर हमला. यहां जानिये दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की 10 बड़ी बातें.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अखिलेश यादव संग संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज मैं उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से I.N.D.I.A. गठबंधन को वोट करने के लिए अपील करने आया हूं. साथ ही सीएम ने BJP पर भी जमकर निशाना साधा है.
सीएम केजरीवाल ने कहीं 10 बड़ी बातें
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अखिलेश यादव संग संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज मैं उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से INDIA गठबंधन को वोट करने के लिए अपील करने आया हूं. साथ ही सीएम ने BJP पर भी जमकर निशाना साधा है.
इस चुनाव में PM मोदी अपने लिए नहीं बल्कि अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं.
अगर ये लोग जीत गए तो योगी आदित्यनाथ को 2-3 महीने में CM पद से हटा दिया जाएगा.
अगर ये जीत गए तो इनकी पूरी तैयारी है कि ये संविधान बदलकर SC,ST, OBC का आरक्षण खत्म कर देंगे.
देश भर से जो आंकड़े आ रहे हैं वह दिखा रहे हैं कि 4 जून को I.N.D.I.A. गठबंधन की सरकार बनने वाली है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 75 साल की उम्र में इस्तीफा नहीं देने वाला नियम गलत है.
पीएम ने यह नियम लालकृष्ण आडवाणी को हटाने के लिए बनाया था.
अडाणी-अम्बानी वाले मुद्दों पर भी नहीं आती BJP की टिप्पणी.
जनता से INDIA गठबंधन को वोट देने की अपील भी की है.
प्रधानमंत्री समेत पार्टी की हार अब तय है.
भारतीय जनता पार्टी मुद्दों से भटकाती है.
दिल्ली में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही AAP
यहां पर बता दें कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी I.N.D.I.A. गठबंधन के साथ मिलकर कई राज्यों में चुनाव लड़ रही है. यह अलग बात है कि आम आदमी पार्टी का पंजाब में कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं हो पाया है, जबकि दिल्ली में AAP 4 सीटों पर तो कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
