Home राजनीति राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 28 जनवरी से होगी फिर शुरू

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 28 जनवरी से होगी फिर शुरू

by Rashmi Rani
0 comment
Bharat Jodo Nyay Yatra

26 Jan 2024

लगातार 12 दिनों से जारी थी यात्रा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 28 जनवरी से फिर से शुरू होने जा रही है । ये यात्रा पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से शुरू होगी । पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है । उन्होंने कहा कि मणिपुर, नगालैंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में लगातार 12 दिनों से हमारी यात्रा चल रही थी । जिसे दो दिन का विराम दिया गया है । ये यात्रा 28 जनवरी को दोपहर दो बजे से शुरू होगी ।

उन्होंने कहा कि जलपाईगुड़ी के बाद सिलीगुड़ी में हम पदयात्रा करेंगे । जहां एक जनसभा का भी आयोजन किया गया है । जिसके बाद दिनाजपुर ज़िले के सोनापुर में हम रात में आराम करेंगे । 14 जनवरी से शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने 25 जनवरी को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में प्रवेश किया था । बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 15 राज्यों के 110 जिलों में जाएगी । बताया जा रहा है कि 20 या 21 मार्च को ये यात्रा मुंबई में समाप्त हो जाएगी ।

यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?