23 January 2024
राहुल का आरोप, शाह के कहने पर लगी रोक
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री पर आरोप लगाया। उन्होनें ने कहा कि शाह के निर्देश पर उन्हें भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत मेघालय में एक विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बात करने से रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने असम के सीएम कार्यालय के जरिए विश्वविद्यालय अधिकारियों को निर्देश दिया, कि राहुल को छात्रो से न मिलने दिया जाए। राहुल ने आगे कहा कि मैं विश्वविद्यालय में आना चाहता था, और आपको संबोधित करना चाहता था, आपकी बात सुनना चाहता था। लेकिन हुआ ये कि भारत के गृह मंत्री ने असम के सीएम को फोन किया, और सीएमओ ने विश्वविद्यालय को फोन किया और कहा कि राहुल गांधी को ऐसा नहीं करना चाहिए।
अशोक गहलोत ने असम सरकार पर लगाए आरोप
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि असम सरकार बार-बार राहुल गांधी की यात्रा में बाधा पैदा कर रही है। असम सरकार का लोकतंत्र में भरोसा नहीं है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बढ़ते जनसमर्थन को देखकर बीजेपी बोखला गई है। असम की बीजेपी सरकार के इन अलोकतांत्रिक तरीकों का हम पुरजोर विरोध करते हैं।
कल राहुल के मंदिर जाने पर लगी थी रोक
इससे पहले राहुल को बोर्दोवा थान में संत श्री शंकरदेव के जन्मस्थल पर दर्शन करने से भी रोक दिया गया था। सुरक्षाबलों ने राहुल और कांग्रेस नेताओं को रास्ते में ही रोक दिया था। सुरक्षाबलों से बहस के बाद राहुल और कांग्रेसी नेता धरने पर बैठ गए थे। धरने के दौरान राहुल ने सवाल किए कि, मैंने कौन-सा अपराध किया है, कि मैं मंदिर नहीं जा सकता? क्या ये भी पीएम मोदी ही तय करेंगे कि मंदिर कौन जाएगा। आज क्या सिर्फ एक ही व्यक्ति मंदिर जा सकता है। राहुल ने आगे कहा कि, मुझे 11 जनवरी को इसका न्योता मिला था। लेकिन मुझे बताया गया कि यहां कानून व्यवस्था के बिगड़ने का खतरा है।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
