मामले की सुनवाई 18 जनवरी को होगी
उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर सांसद-विधायक अदालत ने अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण गृह मंत्री अमित शाह पर कांग्रेस सासंद राहुल गांधी की तरफ से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सुनवाई को 18 जनवरी तक के लिए टाल दिया है।अदालत ने अमित शाह पर 5 साल पहले हुई अभद्र टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को 6 जनवरी को तलब होने का समन दिया था लेकिन अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण सुनवाई नहीं हो पाई अब मामले में अगली सुनवाई 18 जनवरी को होगी।
दरअसल ये पूरा मामला साल 2018 का है। राहुल गांधी की अभद्र टिप्पणी मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी के खिलाफ 4अगस्त 2018 को मानहानि का मुकदमा दायर किया था जिस मामले में सुनवाई होनी थी मगर जूनियर अधिवक्ताओं की विधिक कार्यशाला होने के मांग के चलते अधिवक्ताओं ने हड़ताल की हुई है फिलहाल अब सुनवाई 18 जनवरी को होगी।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
