22 दिसंबर 2023
शीतकालीन सत्र के दौरान बड़ी संख्या में विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्षी दलों ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सत्ता पक्ष की ओर से विपक्ष के 146 सांसदों को निलंबित करके न सिर्फ उनका अपमान किया गया। बल्कि देश की 60 फीसदी जनता का मुंह बंद कर दिया गया।
राहुल गांधी की बड़ी बातें
लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच है, भाजपा जितनी नफरत फैलाएगी, ‘इंडिया’ गठबंधन उतनी ही मोहब्बत, भाईचारा और एकता फैलाएगा।
इंडिया’ गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है।
लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में दो युवकों का कूदना सुरक्षा में चूक जरूर है, लेकिन इसका कारण बेरोजगारी है
प्रधानमंत्री ने युवाओं से रोजगार छीन लिया है।
मोदी सरकार अग्निवीरों की भर्ती की योजना लाई और हिंदुस्तान के युवाओं से उनकी देशभक्ति की भावना छीन ली।
जब युवा खड़े हुए कि हमें अग्निवीर नहीं चाहिए तो आपने उन्हें डराना शुरू कर दिया।
अगर आप सोचते हो कि आप युवा को डरा सकते हैं, तो आपमें हिंदुस्तान की समझ नहीं है।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
