22 दिसंबर 2023
मौके पर एनआईए की टीम
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी हैं। सुरक्षा बलों ने पूरी तरह से इलाके की घेराबंदी कर दी। वही एनआईए की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। अधिकारियों के मुताबिक इलाके की हवाई निगरानी भी की जा रही है। वही आतंकवादियों का पता लगाने के लिए डॉग स्कावड को लगाया गया है। इस आतंकी वारदात के विरोध में जम्मू में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
कल क्या हुआ था ?
आपको बता दें कि आतंकवादियों ने गुरूवाकर को सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया। जिसमें 5 जवान शहीद हुए और 2 घायल हो गए। माना जा रहा है कि 3 से 4 की तादात में हथियारबंद आतंकवादियों ने इस हमले को अंजाम दिया। पिछले दो महीनों में यह दूसरी घटना है।
यह भी पढ़ें – राज्यों की खबरें, क्षेत्रीय समाचार, क्षेत्रीय ताज़ा खबरें, राज्य हिंदी समाचार
