Home राजनीति लोकतंत्र का गला घोंट रही है सरकार-सोनिया

लोकतंत्र का गला घोंट रही है सरकार-सोनिया

by Live Times
0 comment
बड़ी संख्या में सांसदों के निलंबन पर बिफरी सोनिया गांधी

20 दिसंबर 2023

बड़ी संख्या में सांसदों के निलंबन पर बिफरी सोनिया गांधी

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद के दोनों सदनों से 141 विपक्षी सांसदों के निलंबन से बिफर पड़ी हैं। उन्होंने बुधवार को मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला। सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है। इससे पहले इतनी संख्या में कभी भी विपक्षी सदस्यों का सदन से निलंबन नहीं हुआ है, वह भी सिर्फ उचित और वैध मांग उठाने के लिए। संसद की सुरक्षा में सेंध मामले पर पीएम मोदी के सदन से बाहर दिए गए बयान पर सोनिया गांधी ने कहा कि पीएम को सदन की गरिमा की कोई परवाह नहीं है। सोनिया गांधी ने ये बातें कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कही।

सोनिया गांधी की बड़ी बातें  

  • मोदी सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है।
  • इससे पहले इतनी संख्या में कभी भी विपक्षी सदस्यों का सदन से निलंबन नहीं हुआ है।
  • सांसदों का निलंबन उचित और वैध मांग उठाने पर कर दिया गया ।
  • विपक्षी सांसदों 13 दिसंबर 2023 की असाधारण घटना पर लोकसभा और राज्यसभा में गृह मंत्री से बयान देने की मांग की थी।
  • विपक्ष की मांग सरकार का व्यवहार अहंकारपूर्ण।  
  • 13 दिसंबर 2023 को जो हुआ वह अक्षम्य है और उसे उचित नहीं ठहराया जा सकता।
  • पीएम मोदी को 13 दिसंबर की घटना पर बोलने में 4 दिन लग गए और उन्होंने बयान भी संसद के बाहर दिया।
  • अगर भाजपा आज विपक्ष में होती तो क्या प्रतिक्रिया देती।
  • दरअसल सदन में तख्ती लहराने और नारेबाजी के आरोप में पिछले कुछ समय में 141 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है।
  • जम्मू-कश्मीर पर हमारी स्थिति स्पष्ट और पहले की ही तरह है।
  • जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा तुरंत बहाल हो और जल्द से जल्द चुनाव हो ।
  • लद्दाख के लोगों की आकांक्षाओं को भी पूरा किया जाए और उनके प्रति वह सम्मान दिखाया जाए, जिसके वे हकदार हैं।
  • इस सत्र में जम्मू-कश्मीर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पारित हुए हैं।
  • जवाहरलाल नेहरू जैसे महान देशभक्तों को बदनाम करने के लिए ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने वाले लोग लगातार अभियान चला रहे हैं।
  • इन कोशिशों में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने खुद मोर्चा संभाला है।
  • लेकिन हम न डरेंगे न झुकेंगे।
  • हम सच बोलते रहेंगे।

यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?