259
23 January 2024
खरगे का PM मोदी पर वार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सूर्योदय योजना को लेकर पीएम पर निशाना साधा। खरगे ने कहा कि इस योजना का भी वही हाल होगा, जो बाकि सभी योजनाओं का हुआ। उन्होंने इस योजना को प्रधानमंत्री का एक और जुमला बताया है। खरगे ने कहा कि केंद्र सरकार पिछले 10 सालों में 10 लाख घरों की छतों पर भी सोलर पैनल नहीं लगा पाई है, तो सोचने वाली बात ये है कि फिर इस योजना का क्या होगा।
पीएम ने योजना का किया था ऐलान
अयोध्या में पीएम मोदी ने सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ का ऐलान किया था। इस योजना को लेकर पीएम ने एक बैठक भी की थी।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्तर की ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में, राष्ट्रीय ताज़ा समाचार, नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़
