केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि वो भारी संख्या में जम्मू कश्मीर आएं. शिवराज सिंह चौहान ने सीएम उमर अब्दुल्ला से भी मुलाकात की है.
Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को आम जनता से जम्मू-कश्मीर आने की अपील की, यह क्षेत्र हाल ही में कई आतंकी हत्याओं से प्रभावित हुआ है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, एक प्रेस स्टेटमेंट में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैं अपने नागरिकों से कहना चाहता हूं कि यहां के लोग प्यार और गर्मजोशी से भरे दिल से स्वागत करने के लिए इंतजार कर रहे हैं. इसलिए, बिना किसी डर के यहां आएं और प्यार और भाईचारे की एक नई मिसाल कायम करें.” बता दें कि कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (SKUAST) के छठे दीक्षांत समारोह के मौके पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. उनकी यह अपील 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद पर्यटन में आई गिरावट के बाद आई है, जिसमें 25 पर्यटकों और एक स्थानीय टट्टू ऑपरेटर को आतंकवादियों ने गोली मार दी थी.
‘प्यार ने मेरा दिल जीत लिया’
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैं कल से श्रीनगर में हूं और लगातार लोगों के बीच रहा हूं. हवा की शांति, मिट्टी की खुशबू, प्राकृतिक सुंदरता और लोगों द्वारा दिखाए गए प्यार ने मेरा दिल जीत लिया है. यह वास्तव में भारत का रत्न मुकुट और धरती पर स्वर्ग है. मैंने डल झील का भी दौरा किया और वहां शिकारे की सवारी की. एक भावनात्मक घटना जिसने मेरे दिल को छू लिया, वह थी जब एक शिकारे वाले ने मुझसे कहा ‘मां, लोगों को यहाँ आने के लिए कहो. हमारे दिल उनके लिए प्यार से भरे हुए हैं.”
सीएम उमर अब्दुल्ला संग की बैठकें
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ बैठकें कीं और उनके साथ कृषि और ग्रामीण विकास पहलों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि केंद्र जम्मू-कश्मीर को बागवानी का केंद्र बनाने का प्रयास कर रहा है और इसके लिए उसने सेब, बादाम और अखरोट के लिए 150 करोड़ रुपये का स्वच्छ पौधा केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा, “किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले, रोगमुक्त पौधों की जरूरत है और यह केंद्र उन्हें उपलब्ध कराएगा. निजी नर्सरी लगाने वालों को भी सब्सिडी दी जाएगी. इसके अलावा केसर के लिए टिशू कल्चर लैब भी स्थापित की जाएगी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पांच लाख लोगों का सर्वेक्षण किया गया है और सत्यापन के बाद उन्हें घर दिए जाएंगे.” इससे पहले छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हम राज्य विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में पांचवें नंबर पर हैं और मेरा मानना है कि हम जल्द ही पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे.” मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कश्मीर के सेब को दुनिया के हर कोने तक पहुंचते देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, “हमें भारत को दुनिया की खाद्य टोकरी बनाना है.”
ये भी पढ़ें- पटना यूनिवर्सिटी में ‘लॉटरी’ से हुई प्रिंसिपल की नियुक्तियों पर भड़कीं मायावती, BJP पर साधा निशाना