Home चुनाव PM Modi In Varanasi: नामांकन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर की पूजा

PM Modi In Varanasi: नामांकन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर की पूजा

by Pooja Attri
0 comment
modi

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को गंगा सप्तमी के मौके पर दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री को देवी गंगा की पूजा करते और पुजारियों से आशीर्वाद लेते देखा गया.

14 May, 2024

PM Modi Nomination Today: आज यानी 14 मई, मंगलवार को PM मोदी वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने जा रहे हैं. वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले साल 2014 और 2019 में चुनाव जीत चुके हैं. नामांकन के दौरान उनके साथ BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत विभिन्न केंदीय मंत्री और 12 राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहने वाले हैं. इससे पहले आज सुबह करीब 9 बजे प्रधानमंत्री मोदी को दश्वामेघ घाट पर गंगा आरती करते देखा गया. इसके बाद वो काशी कोतवाल के दर्शन करने जाएंगे. इस नामांकन के बाद PM मोदी रुद्राक्ष में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे.

वाराणसी दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को गंगा सप्तमी के मौके पर दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री को देवी गंगा की पूजा करते और पुजारियों से आशीर्वाद लेते देखा गया.

कालभैरव मंदिर के दर्शन

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कालभैरव मंदिर में दर्शन करने जाएंगे और फिर वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के लिए DM ऑफिस जाएंगे. नामांकन के दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे.

वाराणसी रोड शो

मोदी ने सोमवार को वाराणसी में रोड शो भी किया था. उन्होंने अपने तीसरे कार्यकाल में शहर के विकास के लिए और भी बहुत कुछ करने का वादा किया है. इस सीट पर उनके खिलाफ कांग्रेस के अजय राय और BSP के अतहर जलाल लारी चुनाव मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?