Bihar Election 2025: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक रैली के दौरान भाजपा और जद (यू) पर तीखा हमला किया.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम पांच बजे तक 64.46 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया. बेगूसराय में सर्वाधिक 67.32%, खगड़िया में 60.65%, मुंगेर में 54.90%, लखीसराय में 62.76%, शेखपुरा में न्यूनतम 52.36%, नालंदा में 57.58%, मधेपुरा में 65.74%, सहरसा में 62.65%, दरभंगा में 58.38%, मुजफ्फरपुर में 65.23%, गोपालगंज में 64.96%, सीवान में 57.41%, सारण में 60.90%, वैशाली में 59.45%, समस्तीपुर में 66.65%, पटना में 55.02%, भोजपुर में 53.24% और बक्सर में 55.10% मतदान दर्ज किया गया. सबसे अधिक बेगूसराय में और सबसे कम पटना में मतदान हुआ.
लोगों का मूड एनडीए के खिलाफः अखिलेश
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक रैली के दौरान भाजपा और जद (यू) पर तीखा हमला किया और दावा किया कि राज्य के युवाओं ने एनडीए को सत्ता से बाहर करने और एक ऐसे मुख्यमंत्री को चुनने का मन बना लिया है जो जुमला नहीं, बल्कि रोजगार देगा. विधानसभा चुनावों में इंडिया ब्लॉक उम्मीदवारों के प्रचार में रैली को संबोधित करते हुए यादव ने जोर देकर कहा कि राज्य भर में लोगों का मूड सत्तारूढ़ एनडीए के खिलाफ है. आधा बिहार आज मतदान कर रहा है, दूसरा आधा अपनी बारी का इंतजार कर रहा है. इस बार युवा एनडीए को सत्ता से बेदखल करेंगे और एक ऐसे मुख्यमंत्री को चुनेंगे जो जुमला (बयानबाजी) नहीं, बल्कि रोजगार देगा. इस बार बिहार भाजपा की हार लिखेगा. कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 10 साल और बिहार की 20 साल की सरकार में, बताइए कितने युवाओं को रोज़गार मिला?
भाजपा के विकास के दावों पर तंज
भाजपा ने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी कर दी जाएगी, क्या किसी की आय दोगुनी हुई?” उन्होंने पूछा तो भीड़ ने ज़ोर से नहीं में जवाब दिया. भाजपा नेताओं के विकास के दावों पर कटाक्ष करते हुए यादव ने कहा कि उन्होंने हाल ही में दिल्ली के एक प्रोफेसर को गोरखपुर से दूर-दराज के स्थानों तक एक्सप्रेसवे बनाए जाने की बात करते सुना. उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश से आ रहे हैं, हमने ऐसा कोई एक्सप्रेसवे नहीं देखा. मुझे लगता है कि वे हवा में एक्सप्रेसवे बना रहे हैं. भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास एक ‘सी’ टीम है, चुनाव आयोग पार्टी. एक ‘पी’ टीम, एक और पार्टी, जो उन्हें वोट चुराने में मदद करती है. सपा प्रमुख ने केंद्र और बिहार में एनडीए शासन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों की तीखी आलोचना की. नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उन्होंने दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री जानते हैं कि एनडीए उन्हें अगले कार्यकाल के लिए समर्थन नहीं देगा.
ये भी पढ़ेंः 20 साल बाद मुंगेर के भीमबांध में गूंजा लोकतंत्र का स्वर: मतदाताओं में दिखी उत्साह की लहर
