UP News: सिद्धार्थनगर के ढेबरुवा थानाक्षेत्र के रहने वाले कन्नन की शादी दिल्ली की रहने वाली संगीता के साथ 18 साल पहले हुई थी. दोनों ही गांव में अलग रहते थे.
UP News: यूपी के सिद्धार्थनगर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बाद हर कोई हैरान है. आजकल शादी शुदा रिश्तों में खौफनाक मंजर देखने को मिल रहे हैं. इंदौर के राजा रघुवंशी की उसकी पत्नी सोनम द्वारा हत्या कराए जाने की चर्चा देशभर में है. इस बीच उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने शादी के 18 वर्षों बाद अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी. इसके बाद महिला ने अपने कुकृत्य को छिपाने के लिए बलरामपुर जिले में राप्ती नदी में पति के शव को भी फिंकवाया. इसके बाद पुलिस और परिवार को गुमराह करने के लिए उसने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
प्रेमी को बताया था बुआ का लड़का
गौर करने वाली बात ये है कि सिद्धार्थनगर के ढेबरुवा थानाक्षेत्र के रहने वाले कन्नन की शादी दिल्ली की रहने वाली संगीता के साथ 18 साल पहले हुई थी. दोनों ही गांव में अलग रहते थे, उन्होंने अपने लिए एक अलग मकान बनाया था. करीब दो साल पहले जब संगीता दिल्ली जा रही थी, तब उसकी मुलाकात बलरामपुर के अनिल शुक्ला के साथ हुई, जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई. दोनों के पास एक दूसरे के नंबर पहुंच गए. जिसके बाद दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे. दोनों का प्रेम धीरे-धीरे परवान चढ़ा. दोनों गांव के बाहर एक दूसरे से अक्सर मुलाकात किया करते थे. संगीता ने लोगों को ये ही बताया कि वो उसका भाई है, इसलिए कभी किसी को इन दोनों पर शक नहीं हुआ.
खुद ही की हत्या फिर दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
5 जून को ढेबरुवा थाने में एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसमें बताया गया कि कन्नन 2 जून 2025 से लापता है. ये गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कन्नन की पत्नी संगीता ने, उसका प्रयास था कि पुलिस को वो गुमराह कर लेगी. जब कन्नन के भाई ने गांव जाकर पता किया तो खबर लगी कि 2 जून को संगीता-कन्नन साथ गए थे. इसके बाद कन्नन के भाई बाबूलाल ने 9 जून को शिकायत दर्ज कराई कि कन्नन के लापता होने में उसकी पत्नी का हाथ है.
सख्ती से की गई पूछताछ तो खुल गई पोल
पुलिस ने एक्शन लेते हुए संगीता को पकड़ा, सख्ती से पूछताछ करने पर संगीता ने सारे भेद खोल दिए. संगीता ने बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कन्नन को पहले जहर खिलाया और उसके बाद राप्ती नदी में उसके शव को फेंक दिया. संगीता ने जिस ठिकाने पर शव को फेंका था वहां निशानदेही पर पुलिस की टीम पहुंची, इसके बाद मौके से कंकाल को बरामद किया. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें..मेघालय में राजा रघुवंशी हत्याकांड: SIT करेगी क्राइम सीन रीक्रिएट, सोनम ने कबूला अपना जुर्म