Meesho Update: Meesho द्वारा अपने नाम में किया गया बदलाव यह संकेत देता है कि कंपनी IPO लाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. Meesho आने वाले समय में भारत की सबसे बड़ी लिस्टेड ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल हो सकती है.
Meesho Update: भारतीय ई-कॉमर्स सेक्टर में तेजी से उभरती कंपनियों में शामिल Meesho अब अपने कारोबार को एक नए मुकाम तक ले जाने की तैयारी में है. कंपनी ने हाल ही में अपने नाम में बदलाव कर एक बड़ा संकेत दिया है, जिससे यह चर्चा तेज हो गई है कि मीशो अब IPO (Initial Public Offering) लाने की दिशा में गंभीर है. रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी जल्द ही सेबी में आवेदन दाखिल कर सकती है.
नाम बदलकर दी बड़ी रणनीतिक जानकारी
5 जून को हुई एक आम बैठक में Meesho ने अपना नाम “Meesho Private Limited” से बदलकर “Meesho Limited” कर दिया है. यह नाम परिवर्तन न सिर्फ एक औपचारिक कदम है, बल्कि इससे यह स्पष्ट संकेत भी मिलता है कि कंपनी पब्लिक लिस्टिंग की प्रक्रिया में आगे बढ़ रही है. प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के शेयर पब्लिक में ट्रेड नहीं हो सकते जबकि लिमिटेड कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हो सकते हैं. यह बदलाव निवेशकों को आकर्षित करने और कंपनी की ब्रांड वैल्यू को बढ़ाने का एक अहम हिस्सा माना जा रहा है. 700–800 मिलियन डॉलर तक जुटाने की योजना, बढ़ता यूजरबेस और मार्केट में बढ़ती हिस्सेदारी इस बात को साबित करती है कि Meesho आने वाले समय में भारत की सबसे बड़ी लिस्टेड ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल हो सकती है.
/entrackr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/03/Meesho-grocery.jpg)
IPO से जुटाए जा सकते हैं 800 मिलियन डॉलर
Meesho के IPO को लेकर आंतरिक रूप से जो अनुमान लगाए जा रहे हैं, उनके मुताबिक कंपनी इस सार्वजनिक निर्गम के जरिए 700 से 800 मिलियन डॉलर (लगभग 5800 से 6600 करोड़ रुपये) तक का फंड जुटाने का इरादा रखती है. कंपनी की फाइलिंग में कहा गया है कि वह ग्रोथ के कई विकल्पों पर विचार कर रही है और उचित समय पर IPO लाना इसी योजना का हिस्सा है.
बाजार में तेजी से बढ़ रही Meesho की पकड़
Meesho की पकड़ भारत के ई-कॉमर्स मार्केट में दिन-ब-दिन मजबूत होती जा रही है. 2024 में भारत में किए गए कुल ऑनलाइन ऑर्डर्स में से 37% ऑर्डर अकेले मीशो के प्लेटफॉर्म से किए गए. इतना ही नहीं, 2024 के अंत तक मीशो पर शॉपिंग करने वाले ग्राहकों की संख्या 18.7 करोड़ तक पहुंच गई. कंपनी का रेवेन्यू भी 33% की बढ़त के साथ 7615 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा. यह आंकड़े दर्शाते हैं कि Meesho अब बड़े निवेश के लिए न सिर्फ तैयार है, बल्कि शेयर बाजार में उतरकर नई ऊंचाइयों को छूने की क्षमता भी रखता है.
यह भी पढ़ें: Business Update: जानें ले सेबी का ये नया सिस्टम, कहीं आपके साथ हो ना जाए कोई फर्जीवाड़ा!
