Rithala Fire News: दिल्ली में शुक्रवार देर रात रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास भयंकर आग लग गई. इस आग में जलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
8 November, 2025
Rithala Fire News: दिल्ली में 7 नवंबर को देर रात रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास भयंकर आग लग गई. रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास बनी झुग्गियों में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. दिल्ली अग्नीशमन सेवा ने यह जानकारी दी कि, उन्हें देर रात करीब 10:56 आग लगने की सूचना मिली. आग बुझाने के लिए तुरंत दमकल की 15 गाड़ियों को भेजी गई. आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि 14 दमकल गाड़ियों को दोबारा भेजा गया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
सैंकड़ों झग्गियां जलकर राख
एक DFS अधिकारी ने कहा, “हमारी टीमें आग बुझाने का काम कर रही हैं. इस घटना में लगभग 400-500 झुग्गियां नष्ट हो गई हैं और आग पर काबू पाने में कई घंटे लग गए. DCFO एस.के. दुआ सहित सीनियर अधिकारी, 7 वॉटर टेंडर, 12 टैंकर और 2 रोबोट, और अन्य फायर यूनिट के साथ मौके पर मौजूद थे. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं जलने से एक बच्चे गंभीर रूप से घायल है, जिसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग लगने के कारणों की जांच चल रही है.”
LPG सिलेंडर फटने से लगी आग
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एक के बाद एक LPG सिलेंडर फटे, जिससे आग और भड़क गई. मौके पर पूरी तरह से अफरा-तफरी मची हुई थी. लोग अपने बच्चों और सामान को बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सभी झुग्गियां पूरी तरह से जल गईं हैं. फायर ऑफिसर एस.के. दुआ ने बताया कि उन्हें रात 10:56 बजे बंगाली बस्ती में आग लगने की सूचना मिली. शुरू में 15 फायर टेंडर भेजे गए, लेकिन आग की गंभीरता को देखते हुए कुल 29 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
एक की मौत, एक घायल
इस आग में जलने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है. एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. कोई और हताहत नहीं हुआ है. स्थानीय पुलिस, फायर टीम के साथ मिलकर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. झुग्गी के निवासी बहुत दुखी हैं क्योंकि उनके घर पूरी तरह से जल गए हैं. पीड़ितों ने दिल्ली सरकार से मदद की अपील की है. उन्होंने कहा अब जब ठंड बढ़ रही है, तो वे खुले आसमान के नीचे कैसे रह पाएंगे?
यह भी पढ़ें-उमंगोट नदी प्रदूषण मामला: NHIDCL पर 15 लाख का जुर्माना, नदी में फेंकी जा रही थी गंदगी
