Home Latest News & Updates दिल्ली हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा, एयर इंडिया की बस में अचानक लगी आग, देखें तस्वीरें

दिल्ली हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा, एयर इंडिया की बस में अचानक लगी आग, देखें तस्वीरें

by Live Times
0 comment
Delhi Airport Bus Fire

Delhi Airport Bus Fire: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 के पास खड़ी एयर इंडिया की एक बस में मंगलवार दोपहर आग लग गई. हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

28 October, 2025

Delhi Airport Bus Fire: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 के पास खड़ी एयर इंडिया की एक बस में मंगलवार दोपहर आग लग गई. पुलिस उपायुक्त (आईजीआई) विचित्र वीर ने एक बयान में कहा कि घटना के समय बस में कोई यात्री या सामान नहीं था. एयरपोर्ट की तस्वीरें भी सामने आई हैं.

दोपहर में लगी आग

अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना दोपहर 1 बजे आईजीआई हवाई अड्डा पुलिस स्टेशन को दी गई, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां, स्थानीय पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान मौके पर पहुंचे. डीसीपी वीर ने कहा, “आग लगने के समय केवल चालक ही मौजूद था. दमकल अधिकारियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया. किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है.” इस घटना से उड़ान संचालन पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. सभी एयरलाइन्स सुचारू रूप से चल रही हैं.

यह भी पढ़ें- राजधानी में कल हो सकती है Cloud Seeding, प्रदूषण कम करने के लिए सरकार का कदम

जांच जारी

पुलिस के अनुसार, हवाई अड्डा परिसर में यात्रियों को लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला वाहन इस घटना में क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर इलाके की कुछ देर के लिए घेराबंदी कर दी गई थी. संदेह है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. जांच के बाद ही किसी निश्चित निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा. आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए बस की विस्तृत जांच की जा रही है.

बढ़ रही बस में आग लगने की घटनाएं

इससे पहले रविवार को आंध्रप्रदेश के कुरनूल में एक भीषण हादसा हुआ था. बेंगलुरू जा रही एक प्राइवेट बस और बाइक में टक्कर होने से बस में भीषण आग लग गई. दरवाजा बंद होने के कारण बस में सवार 19 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से झुलसे. जांच में सामने आया कि बाइक सवार नशे में था, जिसकी गलती से बस और बाइक में टक्कर हुई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में अब सिर्फ BS-6 डीजल गाड़ियों को मिलेगी एंट्री, 1 नवंबर से नया नियम लागू

You may also like

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?