Andhra Pradesh Stampede Update: आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में आज अचानक भगदड़ मच गई जिसमें करीब 10 लोगों की मौत हो गई है. ऐसे में यहां पर कैसे भगदड़ मची है इसे लेकर कई अफवाहें उड़ रही हैं.
Andhra Pradesh Stampede Update : आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में मची भगदड़ में 10 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं. यह भगदड़ देवउठनी एकादशी के मौके पर मंदिर में भारी भीड़ के कारण हुई. भगदड़ में हुई मृतकों में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा भी शामिल हुए थे. इस घटना को लेकर जब जांच किया गया तो उसमें पाया कि मंदिर प्रबंधन या आयोजकों ने इस आयोजन के लिए राज्य सरकार या स्थानीय प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली थी. लेकिन अब इस घटना को लेकर कई अलग-अलग अफवाहें सामने आ रही हैं कि आखिर किस कारण यह भगदड़ मची है.
भगदड़ से जुड़ी इन बातों पर देना होगा ध्यान
आंध्र प्रदेश के धर्मस्व मंत्री अनम रामनारायण रेड्डी का कहना है कि वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर की क्षमता केवल 2,000 से 3,000 लोगों तक की है, लेकिन एकादशी होने के कारण लगभग 25,000 लोग वहां पर पहुंचे थे.
उन्होंने यह भी कहा कि यह एक प्राइवेट मंदिर है जिसे हरि मुकुंद पांडा नाम के एक व्यक्ति ने अपने पैसे से 12 एकड़ जमीन पर निर्माण किया है.
बता दें कि आंध्र प्रदेश के काशीबुग्गा उपमंडल प्रभारी DSP लक्ष्मण राव ने बताया कि वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ सुबह करीब 11.30 के आसपास हुई.
माना जा रहा है कि मृतकों में 8 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है और जिन महिलाओं की मौत हुई है उनकी उम्र 35 से 40 साल तक की बताई जा रही है.
आज एकादशी और कार्तिक मास का मौके पर यहां पर अचानक से भीड़ बढ़ गई है जिसके कारण यहां पर भगदड़ मच गई है.
Entry और Exit Point ने बिगाड़ा खेल
यहां पर बता दें कि जिस जगह पर भगदड़ मची वहां पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी. मंदिर का वह हिस्सा भी Under Construction था. वहां मिट्टी, पत्थर, गड्ढे और लोहे की रॉड्स खुले पड़े थे. जो लोग वहां पर मौजूद थे उन्होंने बताया कि लोग दर्शन के लिए आगे बढ़ रहे थे, तभी किसी का पैर फिसला, कुछ लोग गिरे और पीछे से आती भीड़ बेकाबू हो गई. निर्माण कार्य का मलबा और संकरा रास्ता भगदड़ का बड़ा कारण बना. इस हादसे की सबसे बड़ी वजह रही सिर्फ एक ही Entry और Exit Point. भक्तों का आना-जाना एक ही गेट और रास्ते से हो रहा था, जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई.
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने दिए सख्त निर्देश
भगदड़ मचने की घटना को लेकर सीएम चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए इस घटना पर दुख जाहिर किया है. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे घटनास्थल का दौरा करें और राहत कार्यों का निरीक्षण करें. उन्होंने घायलों को लेकर भी निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, चारों तरफ मची चीख-पुकार; 10 लोगों की मौत; कई घायल
