Home राज्य अरुणाचल प्रदेश में 2 नए जिले बनाने का ऐलान

अरुणाचल प्रदेश में 2 नए जिले बनाने का ऐलान

by Rashmi Rani
0 comment
Announcement of creation of 2 new districts

6 Feb 2024

मंत्रीमंडल की बैठक में हुआ फैसला

अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू ने 2 नए जिले बनाने की मंजूरी दे दी है। अधिकारियों के मुताबिक सीएम की अध्यक्षता में बड़ी बैठक का आयोजन किया गया था। उसी बैठक में नए जिले के बनाने का फैसला लिया गया है। इस फैसले के बाद राज्य में जिलों की संख्या बढ़कर अब 28 हो जाएगी। मंत्रिमंडल ने लोअर सुबनसिरी से केई पनयोर जिला, ईस्ट और वेस्ट कामेंग जिलों से बिचोम जिला बनाने का फैसला किया है।

आगामी बजट सत्र में अरुणाचल प्रदेश विधेयक, 2024 पेश किया जाएगा। सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक केयी पनयोर जिले का मुख्यालय याचुरी में होगा। नए जिले में ग्रुप-ए, ग्रुप-बी गैर राजपत्रित, ग्रुप-सी, MTS और ALC पदों के लिए 67 पद भी बनाए जाएंगे। साथ ही नापांगफुंग को बिचोम जिले का मुख्यालय घोषित किया गया है। उन्होंने कहा केई पनयोर जिले के निर्माण के साथ ही राज्य कैबिनेट ने फैसला किया है।

ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल  ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?