Bihar SIR : बिहार में चुनाव आयोग ने अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है और पटना में 1.63 लाख वोटर्स के नाम जुड़े हैं. ये सूची SIR के बाद जारी की गई है और अब वोटर्स अपने नाम वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
Bihar SIR : भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है. हाल ही में राज्य में किए गए वोटर्स लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को अंतिम सूची जारी की गई है. इसके अलावा सूची में सभी दावों और आपत्तियों को ध्यान में रखा गया है. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अपने फेसबुक पेज पर ECI को टैग करते हुए यह घोषणा की. पोस्ट में कहा गया है कि SIR के आलोक में फाइनल वोटर्स लिस्ट 30.09.2025 को प्रकाशित कर दी गई है. आम लोग voters.eci.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं.
पटना में बढ़ें वोटर
वहीं, अंतिम सूची के लिए राज्यव्यापी आंकड़ों का इंतजार किया जा रहा था और करीब 65 लाख नामों को अनुपस्थित, स्थानांतरित या मृत घोषित किए जाने के बाद लिस्ट में मतदाताओं की संख्या 7.24 करोड़ थी. दूसरी तरफ पटना जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा कि उसके अधिकार क्षेत्र में आने वाली 14 विधानसभा क्षेत्रों में वोटर्स की कुल संख्या करीब 48.15 लाख थी, जो एक अगस्त को प्रकाशित मसौदा मतदाता की सूची की तुलना में 1.63 लाख की बढ़ोतरी हुई है. जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 22.75 लाख थी और दीघा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 4.56 लाख मतदाता थे.
SIR का उद्देश्य गलत नाम को हटाना
आपको बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनावों की घोषणा जल्द ही होने की संभावना है और चुनाव आयोग की तरफ से पूरे देश में जल्द ही किए जाने वाले विशाल SIR अभ्यास ने विवाद खड़ा कर दिया है. विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है और आरोप लगा रहे हैं कि SIR का उद्देश्य उन मतदाताओं के नाम गलत तरीके से हटाना है जिनके सत्तारूढ़ BJP नेतृत्व वाले NDA को वोट देने की संभावना कम है. हालांकि, केंद्रीय मंत्री अमित शाह समेत BJP नेताओं ने जोर देकर कहा कि SIR ने घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए जरूरी है, जिन्हें कथित तौर पर भारतीय ब्लॉक संरक्षित करना और मतदान का अधिकार देना चाहता था.
यह भी पढ़ें- गाजा में युद्ध समाप्ति को लेकर ट्रंप की योजना का चीन ने किया स्वागत, कहा- प्रस्ताव होना चाहिए लागू
