Home मनोरंजन दशहरे पर होगी असली टक्कर! Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari के साथ होगा Kantara 1 का मुकाबल, जानें एडवांस बुकिंग में किसने मारी बाजी?

दशहरे पर होगी असली टक्कर! Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari के साथ होगा Kantara 1 का मुकाबल, जानें एडवांस बुकिंग में किसने मारी बाजी?

by Preeti Pal
0 comment
Sunny Sanskari ki Tulsi Kumari Advance Booking

Sunny Sanskari ki Tulsi Kumari Advance Booking: इस बार दशहरे पर दो बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली हैं. आप भी जानें सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और कांतारा चैप्टर-1 में से एडवांस बुकिंग में किसने बाज़ी मारी.

30 September, 2025

Sunny Sanskari ki Tulsi Kumari Advance Booking: इस बार दरहरे पर बॉलीवुड की रोमांटिक कॉमेडी और साउथ की पावरफुल माइथोलॉजिकल ड्रामा लोगों को एंटरटेन करेगा. यानी 2 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ स्टारर सनी संसकारी की तुलसी कुमारी जहां ऑडियन्स के लिए एकमात्र देसी रोम-कॉम एंटरटेनर बनकर आ रही है, वहीं कन्नड़ फिल्म कांतारा चैप्टर 1 को लेकर फैन्म में अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. इसके हिंदी डब वर्जन को लेकर भी लोग काफी एक्साइटेड हैं.

एडवांस बुकिंग का खेल

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की एडवांस बुकिंग रविवार को शुरू हुई थी. सोमवार दोपहर तक फिल्म लगभग 9,000 टिकट बेच चुकी थी. यानी एडवांस बुकिंग से ही फिल्म ने करीब 29.32 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है. रोमांटिक कॉमेडी के लिए ये ठीक-ठाक शुरुआत है. हालांकि, त्योहार पर रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों के हिसाब से इसे काफी कम माना जा रहा है.

कांतारा का क्रेज

दूसरी तरफ, कांतारा चैप्टर 1 की हिंदी डब रिलीज का हाल सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी से थोड़ा बेहतर है. सोमवार दोपहर तक इसने 11,000 से ज्यादा टिकट बेच डाले. इसके बाद प्री बुकिंग कलेक्शन 33 लाख रुपये से ज्यादा का हो गया. खास बात ये है कि अभी सभी थिएटर्स की स्क्रीनिंग खुली भी नहीं हैं. यानी आने वाले दिनों में ये कलेक्शन तेजी से बढ़ सकता है.

यह भी पढ़ेंः फराह खान और दीपिका पादुकोण के बीच इंस्टाग्राम अनफॉलो ड्रामा, सच क्या है और चर्चा क्यों हुई गर्म?, जानें डिटेल

दर्शकों की उम्मीदें

ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि कांतारा चैप्टर 1 अपने पहले पार्ट की सक्सेस की वजह से हिंदी बेल्ट में भी धूम मचा सकती है. साल 2022 में रिलीज हुई कांतारा ने सिर्फ हिंदी डब से ही 84 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. अब इसके प्रीक्वल को लेकर काफी बज़ बना हुआ है. वहीं, सनी संसकारी की तुलसी कुमारी अपनी हल्की-फुल्की स्टोरी और स्टारकास्ट की वजह से ऑडियन्स को अट्रैक्ट कर रही है. रोम-कॉम फिल्मों का बिज़नेस अक्सर माउथ-ऑफ-वर्ड से बढ़ता है. ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि रिलीज के बाद सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी रफ्तार पकड़ेगी.

कहानी में ट्विस्ट

कांतारा चैप्टर 1 की कहानी 10वीं सदी में सेट है. इस माइथॉलोजिकल ड्रामा में सस्पेंस और रोंगटे खड़े कर देने वाले विजुअल्स होंगे. ऋषभ शेट्टी इस बार अलग किरदार में नजर आएंगे. उनके साथ रुक्मिणी वसंथ और गुलशन देवैया भी लीड रोल में हैं. वहीं, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में वरुण धवन और जान्हवी कपूर के अलावा सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी हैं. इन लोगों की टनाटन कैमिस्ट्री फिल्म के प्रमोशन में भी नज़र आ रही है. ऐसे में जब 2 अक्टूबर को ये दोनों फिल्में रिलीज होंगी, तब पता चलेगा कि ऑडियन्स किस पर ज्यादा प्यार लुटाती है.

यह भी पढ़ेंः अब Netflix पर होगी Hrithik Roshan और Jr NTR की जंग, जानें OTT पर कब रिलीज होगी War 2

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?