Bihar News: मोतीपुर बाजार के वार्ड संख्या-13 में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए.
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. मोतीपुर बाजार के वार्ड संख्या-13 में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से झुलस गए. मृतकों में ललन शाह, उनकी मां, पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं. चार घायलों को नज़दीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी ने बताया कि हादसा मोतीपुर इलाके के वार्ड संख्या 13 में आधी रात के आसपास हुई. शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग ने इमारत की तीसरी मंजिल को उस समय अपनी चपेट में ले लिया जब सभी लोग सो रहे थे.
घर से बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला
उन्होंने कहा कि दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार गंभीर रूप से झुलस गए. शुरुआत में स्थानीय लोग आग की लपटें उठते देखकर और तेज़ चीखें सुनकर मौके पर पहुंचे. लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन नियंत्रण कक्ष और स्थानीय पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SKMCH) में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है. घटना रात में तब हुई जब सभी लोग गहरी नींद में थे. अचानक लगी आग के कारण घर में मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिल सका.
शोक में डूबा इलाका
आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि स्थानीय लोग सहायता के लिए पहुंचे, लेकिन आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो गया. पूरा मोहल्ला घटना के बाद से दहशत और शोक में डूबा है. आग में पति-पत्नी सहित दो मासूम बच्चों समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, झुलसने वालों में लालबाबू प्रसाद कुमार (55), साक्षी कुमारी (14), पुष्पा कुमारी (48) और माला देवी (42) शामिल हैं. सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज के बर्न वार्ड में चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर राहत एवं जांच में जुट गए. एसडीपीओ वेस्ट टू सुचित्रा कुमारी ने बताया कि आग में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं. प्रारंभिक जांच में बिजली के शॉर्ट सर्किट को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है. मामले की विस्तृत जांच जारी है.
ये भी पढ़ेंः पंजाब में अजब घोटालाः मजदूर को मिला 35 करोड़ का नोटिस, परिवार के उड़े होश, जानें क्या है मामला?
