Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव के बीच जन सुराज को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के तीन उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया. इसको लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि BJP ने दबाव बनाकर नाम वापस करवाया.
Bihar Election 2025 : बिहार में चुनाव की तारीखों के एलान के साथ सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. इसी बीच बिहार में लगातार टिकट खरीदने और प्रत्याशियों का नाम वापस लेने जैसे आरोप भी लगाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बिहार चुनाव में उनकी पार्टी के तीन उम्मीदवारों को BJP ने दबाव बनाकर नामंकन वापस करवा दिया. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए किशोर ने कहा कि सत्तारूढ़ NDA चुनाव हारने से इतना डर गया है कि वह विपक्षी उम्मीदवारों को चुनाव से हटने की धमकी देने लग गया है.
बिहार में सूरत मॉडल को दोहराने की कोशिश
वहीं, प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि बिहार में सरेआम लोकतंत्र की हत्या की जा रही है और अब देश में ऐसी कोई मिसाल नहीं बची है कि असंवैधानिक काम ये लोग नहीं कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने चुनाव आयोग से उम्मीदवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, वे दानापुर, ब्रह्मापुर और गोपालगंज विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे थे. किशोर ने आगे कहा कि BJP सूरत मॉडल को दोहराने की कोशिश कर रही है, जिसमें उनके उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए थे. बाकी सभी उम्मीदवारों को चुनाव हटने के लिए मजूबर किया गया था. BJP को यह एहसास नहीं है कि देश भर के मतदाताओं ने इसके लिए दंडित किया.
240 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे उम्मीदवार
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में BJP को इस बार 240 सीटें मिली हैं, जबकि उसने 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया था. किशोर ने पार्टी को बिहार की सभी 243 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. वहीं, तीन उम्मीदवार के नाम वापस लेने के बाद अब 240 सीटों पर ही पार्टी के प्रत्याशी खड़े हैं. साथ ही अब नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख भी बीत चुकी हैं, ऐसे में पार्टी इन तीन सीटों पर कोई दूसरा उम्मीदवार नहीं खड़ा कर सकती है. ब्रह्मपुर विधानसभा सीट से से नाम वापस वाले उम्मीदवार डॉ. सत्यप्रकाश तिवारी को लेकर कहा कि उन पर बीजेपी की तरफ से भारी दबाव बनाया गया. पीके ने तिवारी के घर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अन्य भाजपा नेताओं के साथ फोटो को भी दिखाया. प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि छठ पर्व के बाद वे भ्रष्टाचार और सत्ता अंदरूनी के खेल का भी बड़ा खुलासा करेंगे.
यह भी पढ़ें- ‘भारत ने हमेशा धर्म का पालन किया’, PM मोदी बोले- ऑपरेशन सिंदूर ने अन्याय का बदला लिया
