Home राज्यBihar नीतीश ने शुरू किया चुनाव प्रचार, लालू पर साधा निशाना; कहा- महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया

नीतीश ने शुरू किया चुनाव प्रचार, लालू पर साधा निशाना; कहा- महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया

by Sachin Kumar
0 comment

Bihar Election 2025 : महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बड़े पैमाने पर स्वयं सहायता समूहों के गठन किया. साथ ही हाल ही में शुरू की गई मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना महिलाओं के विकास के लिए लागू की गई.

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का एलान के साथ ही राजनीतिक दलों ने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी मंगलवार को मुजफ्फरपुर से चुनावी अभियान का शंखनाद कर दिया. इसी बीच मुख्यमंत्री कुमार ने अपने प्रतिद्वंद्वी लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला और उन्होंने कहा कि लालू ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया. साथ ही चारा घोटाले में आरोप पत्र दाखिल होने के बाद पद छोड़ने पर पत्नी राबड़ी देवी का समर्थन करने का आरोप लगाया. बता दें कि लगातार पांचवीं बार सत्ता में आने के की कोशिश कर रहे JDU अध्यक्ष ने मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर निर्वाचन क्षेत्र में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित किया.

महिला सशक्तिकरण पर दिया ध्यान

नीतीश कुमार ने कहा कि बड़े पैमाने पर स्वयं सहायता समूहों के गठन और हाल ही में शुरू की गई मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया जा रहा है. इसके तहत एक करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों के खातों में 10-10 हजार रुपये हस्तांतरित किए गए हैं. उन्होंने पिछली सरकार के साथ तुलना की और कहा कि क्या उन्होंने महिलाओं के लिए कुछ किया था? क्योंकि उन्हें महिलाओं के विकास होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. नीतीश कुमार ने कहा कि सात साल के मुख्यमंत्री पद के बाद जब ऐसी स्थिति आई कि पद छोड़ना टाला नहीं जा सकता था, तब पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया.

मजबूरी में करना पड़ा था गठबंधन

आपको बताते चलें कि 1990 में लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री बने और वह इस पद पर साल 1997 तक रहे. इस दौरान उनके ऊपर चारा घोटाले के ऊपर आरोप लगे और उन्हें पद छोड़ना पड़ा इसके बाद उनकी पत्नी राबड़ी देवी जो उस वक्त राजनीति में कोई रुचि नहीं रखती थी और हाउस वाइफ थी, उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया गया. फिर उन दिनों यह इस पर काफी विवाद भी हुआ था. इसके बाद नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव 2005 में BJP के साथ गठबंधन करके RJD को हरा दिया था. मंगलवार को हुई रैली में नीतीश कुमार ने इन दिनों को भी याद किया. इसके अलावा तेजस्वी यादव के साथ हुए JDU के साथ दो बार गठबंधन को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि परिस्थितियों के कारण मुझे उन लोगों के साथ गठबंधन करना पड़ा, लेकिन मुझे यह समझने में देर नहीं लगी कि वे किसी काम के नहीं थे. अब मैं हमेशा के लिए NDA में वापस आ गया हूं.

राज्य के बुनियादी ढांचे के बारे में बताया

नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में बुनियादी ढांचे, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए अपनी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में भी विस्तार से बात की. उन्होंने इस ओर भी लोगों को ध्यान दिलाने की कोशिश की कि NDA के सत्ता संभालने से पहले बिहार में खराब कानून-व्यवस्था और सत्ताधारियों द्वारा अपराधियों को कथित संरक्षण की वजह से आतंक का माहौल व्याप्त था. लेकिन अब यह देखना होगा कि बिहार में कितनी चीजें बदल गई हैं और हम ऐसे ही आगे भी काम करें बड़े बदलावों की तरफ तेजी से आगे बढ़ेंगे.

यह भी पढ़ें- ‘भारत ने हमेशा धर्म का पालन किया’, PM मोदी बोले- ऑपरेशन सिंदूर ने अन्याय का बदला लिया

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?