Bihar Election: जद (यू) के पूर्व विधायक संतोष कुशवाहा और राहुल शर्मा शुक्रवार को अगले महीने होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी राजद में शामिल हो गए.
Bihar Election: जद (यू) के पूर्व विधायक संतोष कुशवाहा और राहुल शर्मा शुक्रवार को अगले महीने होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी राजद में शामिल हो गए. जद (यू) के बांका सांसद गिरधारी प्रसाद यादव के बेटे चाणक्य प्रसाद रंजन और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता अजय कुशवाहा भी पार्टी नेता तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद में शामिल हो गए. नए सदस्यों का स्वागत करते हुए यादव ने कहा कि राजद परिवार संतोष कुशवाहा, राहुल शर्मा, अजय कुशवाहा और चाणक्य प्रसाद रंजन का स्वागत करता है. उनके शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए से लोगों का मोहभंग हो गया है.
मोदी लहर के खिलाफ जीता चुनाव
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने होश में नहीं हैं. विधानसभा चुनाव में लोग उनकी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. संतोष कुशवाहा ने जेडी(यू) के लिए पूर्णिया लोकसभा सीट लगातार दो बार जीती थी, लेकिन पिछले साल निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव से हार गए थे. 2014 में उनके लोकसभा में पदार्पण ने कई लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया था, जब उन्होंने भाजपा छोड़ दी थी. उन्होंने मोदी लहर के खिलाफ चुनाव लड़कर जेडी( यू) के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी की केवल दो सीटों में से एक सीट जीत ली थी. हार से निराश होकर उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ दिया था, लेकिन एक साल से भी कम समय बाद वापस लौट आए थे. राहुल शर्मा जहानाबाद जिले के घोसी से पूर्व विधायक हैं और क्षेत्र के एक राजनीतिक दिग्गज जगदीश शर्मा के पुत्र हैं.
राहुल शर्मा 8 बार रहे विधायक
राहुल शर्मा ने निर्दलीय के साथ-साथ जनता पार्टी, भाजपा और जद (यू) के टिकट पर रिकॉर्ड आठ बार यह सीट जीती थी. अजय कुशवाहा और चाणक्य प्रसाद रंजन को शामिल किए जाने को कुशवाहा समुदाय और एक शक्तिशाली उच्च जाति समूह भूमिहारों को अपने पाले में लाने की राजद की रणनीति के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है. दोनों पारंपरिक रूप से एनडीए के साथ जुड़े रहे हैं. गौरतलब है कि जद (यू) के बांका सांसद ने चुनाव आयोग द्वारा हाल ही में किए गए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध किया था, जिसके लिए उन्हें पार्टी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. अजय कुशवाहा ने 2020 का विधानसभा चुनाव वैशाली से लोजपा के टिकट पर लड़ा था, लेकिन जद (यू) के सिद्धार्थ पटेल से हार गए थे. दोनों पारंपरिक रूप से एनडीए के साथ गठबंधन में हैं. विधानसभा चुनाव के लिए 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ेंः मतदाता सूची संशोधन पर टकराव, भाजपा ने ममता पर लगाए घुसपैठियों को बचाने के आरोप
