Delhi NCR Rain Alert: शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादलों के छाए रहने और बारिश होने की संभावना जताई है. इस बारिश से न केवल उमस और गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.
02 August, 2024
Delhi NCR Rain Alert: रुठा मॉनसून Delhi-NCR में एक बार फिर एक्टिव हुआ है और पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसके चलते Delhi-NCR में मौसम सुहाना बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादलों के छाए रहने और बारिश होने की संभावना जताई है. इस बारिश से न केवल उमस और गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. कुल मिलाकर Delhi-NCR के लोगों का वीकेंड सुकून भरा रहने वाला है. बारिश के मद्देनजर IMD ने शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार, 02 अगस्त को मध्यम स्तर की बारिश होगी.
5 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, मॉनसून की सक्रियता Delhi-NCR में बनी रहेगी और इसके कारण आगामी 5 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान मध्यम स्तर की बारिश होगी और कुछ इलाकों में तेज बारिश की भी संभावना है. वहीं, मौसम की जानकारी मुहैया कराने वाली निजी एजेंसी स्काईमेंट वेदर के अनुसार, अगले सप्ताह के मध्य तक Delhi-NCR के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. और इस दौरान हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. स्काईमेट के अनुसार, अगले सप्ताह के मध्य तक बारिश की संभावना बनी रहेगी. उमस भरे मौसम के साथ 4 और 5 अगस्त को बारिश की संभावना कम रहेगी, लेकिन गर्मी से राहत का सिलसिला जारी रहेगा
बारिश से जलभराव
वहीं, Delhi-NCR में पिछले कुछ दिनों जारी बारिश ने जलभराव की स्थिति देखी गई. झमाझम बारिश की वजह से गुरुवार को न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं, अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री रहा और यह सामान्य से एक डिग्री कम है.
यह भी पढ़ें : पर्यावरण से जुड़ी जानकारी, Hindi News, पर्यावरण की खबरें, Climate and Nature Updates