PM Narendra Modi: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी सूबे को 14,260 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
PM Narendra Modi: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी सूबे को 14,260 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. मोदी शनिवार (1 नवंबर) को छत्तीसगढ़ के गठन की 25वीं वर्षगांठ के समारोह में हिस्सा लेंगे. इस मौके पर वह 14,260 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री शनिवार सुबह 9.40 बजे यहां पहुंचेंगे और श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल नवा रायपुर अटल नगर जाएंगे, जहां वह ‘जीवन का उपहार’ समारोह में जन्मजात हृदय रोगों का सफलतापूर्वक इलाज कराने वाले 2,500 बच्चों से बातचीत करेंगे. शासन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि लगभग 10.45 बजे वह ब्रह्माकुमारीज के ‘शांति शिखर’ का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह नवा रायपुर में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. मोदी नए विधानसभा भवन का भी उद्घाटन करेंगे जहां वे उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे.
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में लेंगे भाग
बयान में कहा गया है कि दोपहर करीब 1.30 बजे प्रधानमंत्री नवा रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे. मोदी शहीद वीर नारायण सिंह की घुड़सवार प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री राज्य के गठन के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में भाग लेंगे. बयान में कहा गया है कि मोदी सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों को कवर करते हुए 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे. वह नौ जिलों में 12 नए स्टार्ट-अप विलेज उद्यमिता कार्यक्रम (एसवीईपी) ब्लॉकों का उद्घाटन करेंगे. वह बस्तर और नारायणपुर जिलों में एनएच-130डी (नारायणपुर-कस्तूरमेटा-कुतुल-नीलांगुर-महाराष्ट्र सीमा) के निर्माण और उन्नयन की आधारशिला रखेंगे. मोदी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, गरियाबंद और बस्तर जैसे जिलों में लगभग 480 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नौ नए बिजली सबस्टेशनों का भी उद्घाटन करेंगे.
फार्मास्युटिकल पार्क की रखेंगे आधारशिला
पीएम रायपुर में एचपीसीएल (हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के अत्याधुनिक पेट्रोलियम तेल डिपो का उद्घाटन करेंगे, जिसे 460 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पेट्रोल, डीजल और इथेनॉल के लिए 54,000 किलोलीटर (केएल) की भंडारण क्षमता के साथ बनाया गया है. वह लगभग 1,950 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 489 किलोमीटर लंबी नागपुर-झारसुगुड़ा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को भी समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी दो स्मार्ट औद्योगिक क्षेत्रों की आधारशिला भी रखेंगे – एक जांजगीर-चांपा जिले के सिलादेही-गतवा-बिर्रा में और दूसरा राजनांदगांव जिले के बिजलेटला में. इसके अतिरिक्त वह नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर 22 में एक फार्मास्युटिकल पार्क की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री मनेंद्रगढ़, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा, गीदम (दंतेवाड़ा) में पांच नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और बिलासपुर में सरकारी आयुर्वेद कॉलेज और अस्पताल की भी आधारशिला रखेंगे.
ये भी पढ़ेंः लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर PM मोदी की श्रद्धांजलि, निकाली गई नेशनल यूनिटी डे परेड
