IND vs AUS : पहला मैच बारिश से धुलने के बाद दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही कंगारुओं की टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली.
IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को मेलबर्न में दूसरा टी-20 मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच पिछला मैच बारिश की वजह से धुल गया था और अब दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 125 रनों पर ऑलआउट हो गई. उसके बाद लक्ष्य का पीछे करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना दिए. मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही कंगारुओं ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. बता दें कि पहला मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया था और अब तीसरा मुकाबला 3 नवंबर को खेला जाएगा.
ऐसी रही भारतीय टीम की पारी
भारतीय टीम की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली और उनके बाद सबसे बड़ी पारी हर्षित राणा की तरफ से आई, उन्होंने 33 गेंदों में 35 रन बनाए. इसके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने तीन विकेट चटकाए. साथ ही जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस ने दो-दो विकेट लिए, जबकि स्टोइनिस को एक विकेट मिला.
ऑस्ट्रेलिया ने खेली ऐसी पारी
126 रनों का लक्ष्य का पीछे करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े. इस साझेदारी को तोड़ने का जिम्मा वरुण चक्रवर्ती ने लियाटृ और ट्रेविड हेड को 28 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद मिचेल मार्श ने आक्रामक पारी जारी रखी और उनको 46 रनों पर कुलदीप यादव ने आउट कर दिया. वहीं, जोश इंग्लिस 20 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि टिम डेविड सिर्फ एक ही रन बना सके. जीत की जिम्मेदारी मार्कस स्टोइनिस ने अपने ऊपर ली और उन्होंने नाबाद 6 गेंदों में 6 बनाकर टीम को जीत दिलाने का काम किया.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (C), संजू सैमसन (WK), हर्षित राणा, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया
मिचेल मार्श (C), ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिस (WK), मिचेल ओवेन, टिम डेविड, मार्कस स्टॉयनिस, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू शॉर्ट, नेथन एलिस, मैथ्यू कुनमन और जॉश हेजलवुड.
यह भी पढ़ें- AUS के खिलाफ ‘जीत का वह पल’, मैदान पर दौड़े प्लेयर; देखें जेमिमा को गले लगाने वाला भावुक वीडियो
