Delhi Building Collapse : दिल्ली में एक बार फिर बिल्डिंग ढहने की खबर सामने आई है और इस दौरान चार मंजिला इमारत जमींदोज हो गई. इस घटना में 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि 8 घायल हुए हैं.
Delhi Building Collapse : दिल्ली के सीलमपुर इलाके में दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक चार मंजिला इमारत ढह गई और इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि मलबे से 8 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. एक अधिकारी ने इस मामले में बताया कि इमारत ढहने की वजह से घायल हुए लोगों में एक ही परिवार के 10 सदस्य हैं और उसके आसपास रहने वाले कुछ लोग भी शामिल हैं. फिलहाल के लिए 8 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया है, जबकि मलबे में फंसे अन्य लोगों को बचाने के प्रयास अभी भी जारी हैं.
सामने वाली इमारत को पहुंचा नुकसान
घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 7 बजकर 4 मिनट पर सूचना मिली कि वेलकम पुलिस स्टेशन के पास एक चार मंजिला ढह गई है. इसके बाद तत्काल प्रभाव से पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और उन्होंने पाया कि इमारत की तीन मंजिला इमारत जमींदोज हो गई है. उन्होंने आगे कहा कि अब तक 8 घायलों को बचाया गया है और 7 को JPC अस्पताल और एक को GTB अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) संदीप लांबा ने बताया कि इमारत के मालिक मतलूब अपने परिवार के साथ इसी चार मंजिला में रहते थे. इस बिल्डिंग में ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर खाली और घटना में सामने वाली इमारत को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
ये आठ लोग हुए घायल
वहीं, जो इमारत ढही है उसकी सामने बिल्डिंग के मालिक अनीस अहमद अंसारी ने बताया कि उन्हें भी चोटें पहुंची हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही इमारत गिरी, उसका मलबा हमारी वाली बिल्डिंग में जा गिरा और इसकी वजह से मैं भी घायल हो गया. स्थानीय लोग समेत परिवार के सदस्यों को बचाने में लगे हुए हैं. इस घटना में परवेज (32), उनकी पत्नी सिजा (21), उनके बेटे अहमद (14 महीने) और उनके भाई नावेद (19), जो इमारत के ढहने के समय उसमें मौजूद थे, उनको बचा लिया गया है. इसके अलावा गोविंद (60) और उनके भाई रवि कश्यप (27) और उनकी पत्नियां दीपा (56) और ज्योति (27) भी घायल हुए हैं.
अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
बता दें कि यह इमारत उस वक्त ढही जब लोग सुबह की सैर पर निकलते हैं. जो लोग घर के बाहर निकले थे वह भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को बचाने में अपने कोशिश लगा दी. इसके अलावा दमकल अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और मलबे में फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश में लगे हुए हैं. वहीं, दिल्ली अग्निशमन सेवा प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि सीलमपुर में ईदगाह रोड के पास जनता कॉलोनी की गली नंबर-5 में बचाव अभियान के लिए दमकल की सात गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं.
यह भी पढ़ें- मौसम ने एक बार फिर बदला रुख, कहीं बारिश तो, कहीं बादल ने किया परेशान; जानें अपने शहर का हाल
