Home राज्यDelhi छठ पूजा पर पुलिस की एडवाइजरीः दिल्ली में भारी जाम को देखते हुए इन इलाकों में जानें से बचें

छठ पूजा पर पुलिस की एडवाइजरीः दिल्ली में भारी जाम को देखते हुए इन इलाकों में जानें से बचें

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Traffic Advisory

Chhath Puja: छठ पूजा के लिए अलग-अलग घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होने की आशंका को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने यातायात प्रतिबंध और मार्ग परिवर्तन लागू कर दिया.

Chhath Puja: छठ पूजा के लिए अलग-अलग घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होने की आशंका को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने रविवार को शहर के कई हिस्सों में यातायात प्रतिबंध और मार्ग परिवर्तन लागू कर दिया. यातायात पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक सोमवार दोपहर से मंगलवार सुबह तक प्रमुख छठ पूजा घाटों से सटी सड़कों पर यातायात प्रभावित रहेगी. जिससे लोगों को घाटों के पास जाने से बचने और जहां तक संभव हो सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. परामर्श में कहा गया है कि पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पुराना लोहा पुल के पास गांधी नगर छठ पूजन समिति नाव घाट, पूर्वांचल नव निर्माण संगत घाट और गीता कॉलोनी के पास सत्यमेव जयते घाट पर 45 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है.

छठ घाटों पर उमड़ेंगे भारी संख्या में श्रद्धालु

एडवाइजरी में कहा गया है कि डीएनडी यमुना खादर और शास्त्री पार्क के पास बनाए गए छठ घाट पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच सकते हैं, ऐसे में गीता कॉलोनी, आईपी एक्सटेंशन और शास्त्री पार्क के पास यातायात की गति बेहद धीमी रहने का अनुमान है. एडवाइजरी के अनुसार, भजनपुरा में शास्त्री पार्क से युधिष्ठिर सेतु तक जीटी रोड पर सोमवार को शाम पांच बजे से सात बजे के बीच और मंगलवार को सुबह पांच बजे से सात बजे के बीच वाणिज्यिक वाहनों को आवाजाही की अनुमति नहीं होगी. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि लक्ष्मी नगर से कैलाश नगर रोड और गांधी नगर में शांतिवन लूप सोमवार को शाम पांच बजे से छह बजे तक तथा मंगलवार को सुबह पांच बजे से सात बजे तक बंद रहेगी. यातायात को अप्रयुक्त नहर रोड की तरफ मोड़ा जाएगा. एडवाइजरी में कहा गया है कि खजूरी खास में सोनिया विहार की ओर जाने वाले यातायात को नानकसर से ओल्ड वजीराबाद रोड की ओर, जबकि सोनिया विहार बॉर्डर से वाहनों को एमसीडी टोल से सभापुर गांव की ओर मोड़ दिया जाएगा. इसमें कहा गया है कि मध्य और उत्तरी दिल्ली में जगतपुर स्थित श्याम घाट, शनि मंदिर घाट और आईएसबीटी के पास वासुदेव घाट समेत कई घाटों पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है.

भोला घाट पर तीन लाख भक्तों के आने की उम्मीद

एडवाइजरी के मुताबिक, मजनू का टीला, बुराड़ी, वजीराबाद रोड और यमुना के आसपास के इलाकों में लोगों को भारी सड़क जाम का सामना करना पड़ सकता है. इसमें कहा गया है कि दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में कालिंदी कुंज के भोला घाट पर ढाई से तीन लाख श्रद्धालुओं के इकट्ठा होने की संभावना है. वहीं, आया नगर में खसरा नंबर 1575, श्री राम चौक के पास शिव घाट और संगम विहार में अस्थल मंदिर में भी भारी भीड़ जुट सकती है. एडवाइजरी के अनुसार, लाल कुआं से तुगलकाबाद एक्सटेंशन, खादर कालिंदी कुंज रोड, आगर नहर रोड और रोड नंबर 13 तक एमबी रोड पर वाहनों की आवाजाही धीमी रह सकती है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम और बाहरी दिल्ली में, गोल्फ कोर्स के पास भलस्वा झील और मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास यूपी बिहार एकता महामंच में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. बवाना, होलंबी कलां, नरेला और आउटर रिंग रोड के कुछ हिस्सों के पास यातायात मार्ग में बदलाव किया जा सकता है.

स्टेशन जाने वाले समय से पहले निकलें घर से

यातायात पुलिस ने कहा है कि राजा पुरी स्थित विश्वास पार्क, मंगोलपुरी स्थित छठ पूजा पार्क, पश्चिमी दिल्ली में और डाबरी स्थित सूर्य उपासना पार्क में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है. राजा पुरी मुख्य मार्ग, डाबरी-पालम रोड और मंगोलपुरी में शाम के समय यातायात धीमा हो सकता है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और ISBT की ओर जाने वाले मार्गों पर कोई प्रतिबंध लागू नहीं होगा, लेकिन यात्रियों को संभावित देरी के मद्देनजर अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करने की सलाह दी गई है. दिल्ली पुलिस ने लोगों को यात्रा के लिए दिल्ली मेट्रो और अन्य सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ेंः सावधान! पटना के इन खतरनाक घाटों से दूर रहें छठ व्रती, जिला प्रशासन ने जारी की लिस्ट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?