Home Latest News & Updates Shreyas Iyer In Hospital : श्रेयस अय्यर अस्पताल में भर्ती, कैच लेते समय हुआ हादसा; वापसी में लगेगा टाइम

Shreyas Iyer In Hospital : श्रेयस अय्यर अस्पताल में भर्ती, कैच लेते समय हुआ हादसा; वापसी में लगेगा टाइम

by Live Times
0 comment
Shreyas Iyer Admitted To Hospital

Shreyas Iyer Admitted To Hospital : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में कैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को पसलियों में चोट लगी थी. लेकिन इसे लेकर अपडेट सामने आ रहा है कि उन्हें सिडनी के एक हॉस्पिटल में भर्ती हैं.

Shreyas Iyer Admitted To Hospital : भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबले में 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. इस मुकाबले के दौरान श्रेयस अय्यर को फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी जिसके बाद आज उन्हें लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. बता दें कि अय्यर को गंभीर चोट लगी है और उन्हें सिडनी के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वह ICU में हैं.

कैच लेते समय हुआ हादसा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे मैच 9 विकेट से अपने नाम कर लिया था. इस मैच में श्रेयस अय्यर को फील्डिंग करते समय चोट लग गई. हर्षित राणा की बॉलिंग पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी का कैच लेते समय वह मैदान पर गिर पड़े और वह दर्द से कराहते हुए भी दिखाई दिए. इस दौरान उन्हें इतना दर्द हुआ कि वह मैदान पर लेट गए. फिर भी उन्होंने बेहतरीन फील्डिंग से कैच नहीं छोड़ा.

ले जाया गया अस्पताल

रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही श्रेयस अय्यर ड्रेसिंग रूम में लौटे उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद रिपोर्ट आई और मालूम चला कि आंतरिक रक्तस्राव के कारण उन्हें इतना दर्द हो रहा था.

यह भी पढ़ें: ODI World Cup: वर्ल्ड कप खेलने पर क्या बोले रोहित शर्मा, बच्चे से बात करते हुए वायरल हुआ वीडियो

मैदान पर वापसी में लगेगा समय

श्रेयस अय्यर की पसलियां टूटने के बाद उनकी वापसी में अभी थोड़ा समय लग सकता है. सूत्र ने बताया कि श्रेयस को इंटरनल ब्लीडिंग हो रही है जिसकी वजह से उन्हें रिकवर होने में ज्यादा समय लगेगा. कभी ये कहना मुश्किल है कि वह कब मैदैन पर वापसी करेंगे.

ऐसा रहा है श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में साल 2017 में डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने 73 वनडे मुकबालों में कुल 2917 रनों की पारी खेली है. इसमें उनके बल्ले से 5 शतक और 23 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 14 टेस्ट और 51 T20I मैच भी खेले हैं.

यह भी पढ़ें: Most Centuries: डेविड वॉर्नर को पछाड़कर इस खास क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, रचा इतिहास

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?