Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है. जहां शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने कहा कि नई दिल्ली में मुकाबला कांग्रेस और BJP के बीच में होगा.
Delhi Assembly Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का तेज हो गया है. इसी बीच कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शीला के बेटे संदीप दीक्षित ने AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल मुख्यमंत्री बनना तो छोड़ो इस बार वह नई दिल्ली से विधायक पद भी नहीं जीत पाएंगे. उन्होंने कहा कि इस बार नई दिल्ली में सीधा मुकाबला कांग्रेस और BJP के बीच होगा. दीक्षित ने बताया कि अगर अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम भी बन जाते हैं तो सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद ऑफिशियल फाइल पर साइन नहीं कर सकते, किसी मीटिंग में शामिल नहीं हो सकते और मुख्यमंत्री ऑफिस भी नहीं जा सकते है, ऐसे में वह सीएम पद हासिल कर भी लेते हैं तो वहां पर क्या करेंगे?
संदीप दीक्षित ने केजरीवाल से किया सवाल
मामला यह है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी हैं, इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर नई दिल्ली से अपनी ताल ठोक रहे हैं. इस सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित को भी टिकट दिया गया है. इसके बाद ही दीक्षित ने कहा था कि वह केजरीवाल से पिछले 10 सालों का हिसाब मांगेंगे. इसके अलावा खबर यह फैली थी कि BJP की तरफ से प्रवेश वर्मा नई दिल्ली से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे जिस पर दीक्षित ने कहा कि वह उनसे 10 सालों का हिसाब मांगेंगे कि उन्होंने सांसद रहते हुए दिल्ली में क्या-क्या विकास कार्य किए.
2015 में AAP ने हासिल किया रुतबा
2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का दिल्ली में दबदबा बना दिया था. उस चुनाव में AAP ने 70 सदस्यों वाली विधानसभा में 67 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया था. इस चुनाव में BJP 3 सीटें जीत पाई थी और कांग्रेस को जीरो सीट मिली थी. 2015 के चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली से चुनाव लड़ा था और उन्होंने BJP उम्मीदवार नुपूर शर्मा को 31583 मतों के अंतरों से हरा दिया था. इस चुनाव में केजरीवाल को 57213 और नुपूर 25630 को वोट मिले थे. वहीं, विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त वापसी करते हुए 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. BJP ने इस बार 8 सीटों पर परचम फहराने का काम किया. दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली एक बार नामांकन भरा और अपने प्रतिद्वंद्वी BJP के उम्मीदवार सुनील कुमार यादव 21697 मतों के अंतर से हरा दिया था.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के होटल में मिली गर्लफ्रेंड की डेडबॉडी, प्रेमी के बारे में जानकर उड़ गए पुलिस के भी होश