Home राज्यDelhi ‘शासक भाव’ से ‘सेवा भाव’ की ओर बढ़ेगी दिल्ली पुलिस, जनता का भरोसा जीतना हमारी प्राथमिकताः आयुक्त

‘शासक भाव’ से ‘सेवा भाव’ की ओर बढ़ेगी दिल्ली पुलिस, जनता का भरोसा जीतना हमारी प्राथमिकताः आयुक्त

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Delhi Police Commissioner SBK Singh

Delhi Police Commissioner: दिल्ली पुलिस आयुक्त ने कहा कि कड़ी मेहनत करने के बावजूद कहीं न कहीं हम लोगों का विश्वास उस तरह से नहीं जीत पाए हैं जैसा हमें जीतना चाहिए था.

Delhi Police Commissioner: दिल्ली पुलिस आयुक्त (Delhi Police Commissioner) एस बी के सिंह (SBK Singh) ने पुलिस बल के लिए तीन फोकस क्षेत्रों आत्मनिर्भरता, प्रौद्योगिकी का उपयोग और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने की रूपरेखा तैयार की है. लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से प्रेरणा लेते हुए आयुक्त ने शुक्रवार को जनता के साथ विश्वास की खाई को पाटने की आवश्यकता पर भी बल दिया. दिल्ली पुलिस आयुक्त ने कहा कि कड़ी मेहनत करने के बावजूद कहीं न कहीं हम लोगों का विश्वास उस तरह से नहीं जीत पाए हैं जैसा हमें जीतना चाहिए था. प्रत्येक पुलिसकर्मी को ‘शासक भाव’ (शासक की मानसिकता) से ‘सेवा भाव’ (सेवा की भावना) में स्थानांतरित करने की आवश्यकता है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नागरिकों को बिना किसी हिचकिचाहट के पुलिस से संपर्क करने का विश्वास होना चाहिए.

आत्मनिर्भरता, तकनीक और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा पर जोर

जय सिंह रोड स्थित पुलिस मुख्यालय लॉन में आयोजित समारोह में पुलिस आयुक्त श्री सिंह ने अधिकारियों, कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई दी और स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान घटनारहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल की सराहना की. अपने संबोधन में पुलिस प्रमुख ने तीन प्रमुख क्षेत्रों ‘आत्मनिर्भरता’, प्रौद्योगिकी का उपयोग और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इन्हें बल की सभी इकाइयों में ‘मिशन मोड’ में लागू किया जाना चाहिए. आत्मनिर्भरता के विषय पर पुलिस आयुक्त श्री सिंह ने सभी इकाइयों को कमांडो, बम निरोधक दस्ते और संचार उपकरणों जैसी विशिष्ट आवश्यकताओं के लिए बाहरी एजेंसियों पर निर्भरता कम करने हेतु 15 दिनों के भीतर प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.

अधिकारियों और कर्मियों को बधाई

प्रौद्योगिकी की बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस बल को निगरानी प्रणाली, साइबर अपराध रोकथाम, ड्रोन-रोधी उपायों और आतंकवाद-रोधी तैयारियों जैसे क्षेत्रों में और आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक महीने के भीतर अध्ययन करने और सिफारिशें प्रस्तुत करने के लिए समर्पित समितियां गठित की जाएंगी. स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री के आह्वान का उल्लेख करते हुए पुलिस आयुक्त श्री सिंह ने कर्मियों से व्यक्तिगत और संगठनात्मक दोनों स्तरों पर इस सिद्धांत को अपनाने का आग्रह किया और रैंकों के भीतर ईर्ष्या के प्रति आगाह किया. श्री सिंह ने इस अवसर पर विशिष्ट और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित 18 दिल्ली पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को बधाई भी दी.

ये भी पढ़ेंः दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री से जयशंकर ने की वार्ता, सहयोग बढ़ाने के साथ कई मुद्दों पर रहा फोकस

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?