Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में सोमवार की शाम लाल किले के पास हुए कार धमाके की जांच NIA को सौंप दी गई है. यह फैसला गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया.
Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में सोमवार की शाम लाल किले के पास हुए कार धमाके की जांच NIA को सौंप दी गई है. यह फैसला गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया. पुलिस ने मंगलवार को लाल किले के पास कार में हुए विस्फोट की संभावित आतंकी हमले के तौर पर जांच की और पुलवामा के एक डॉक्टर पर ध्यान केंद्रित किया, जो विस्फोट वाली कार चला रहा था. डॉक्टर का संबंध मुख्य रूप से फरीदाबाद से बरामद विस्फोटकों के साथ पर्दाफाश किए गए एक आतंकी मॉड्यूल से था. सोमवार शाम को हुए इस विस्फोट में डॉ. उमर नबी की मौत होने की आशंका है. विस्फोट में कम से कम 12 लोग मारे गए थे. मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जांच के लिए उनकी मां का डीएनए नमूना लिया. श्रीनगर में एक अधिकारी ने कहा कि हमने विस्फोट स्थल पर मिले अंगों से मिलान करने के लिए डीएनए नमूना लिया है.
सरकार घटना को आतंकवादी कृत्य मान रही
उधर, गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई एक समीक्षा बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिया जाए.गृह मंत्रालय (एमएचए) ने मंगलवार को लाल किले के पास हुए विस्फोट की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी. यह स्पष्ट संकेत है कि इस घटना को सरकार आतंकवादी कृत्य मान रही है, क्योंकि NIA को केवल आतंकवादी मामलों की जांच का अधिकार है. एक सूत्र ने कहा कि विस्फोट का मामला NIA को सौंप दिया गया है. यह निर्णय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा विस्फोट के बाद राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के कुछ घंटों बाद आया. शाह ने मंगलवार दोपहर एक और सुरक्षा समीक्षा बैठक बुलाई थी. गृह मंत्री ने कहा है कि शीर्ष जांच एजेंसियां विस्फोट की जांच कर रही हैं और वे घटना की गहराई से जांच करेंगी.
बैठक में गृह सचिव सहित आला अफसर रहे शामिल
गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. सुबह की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद शाह ने दोपहर में भी बैठक बुलाई थी. पहली बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और एनआईए के महानिदेशक सदानंद वसंत दाते शामिल हुए. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात भी वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए. बैठक के दौरान शीर्ष अधिकारियों ने विस्फोट के बाद की स्थिति पर अमित शाह को विस्तार से जानकारियां दीं. गृह मंत्री ने कहा है कि शीर्ष जांच एजेंसियां विस्फोट की जांच कर रही हैं और घटना की गहराई से जांच करेंगी.
ये भी पढ़ेंः जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, फरीदाबाद में घर-घर ली जा रही तलाशी
