Home राज्यDelhi दिन में चलाते थे टेंपो और रात में महंगी बाइकों से डालते थे डकैती, गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

दिन में चलाते थे टेंपो और रात में महंगी बाइकों से डालते थे डकैती, गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Accused Arrested

जगतपुरी, गीता कॉलोनी, प्रीत विहार, लाजपत नगर और कृष्णा नगर में हुई पांच हथियारबंद डकैती में शामिल थे. सदस्यों के पास से वाहन का लॉक खोलने वाले औजार भी बरामद किए गए.

New Delhi: पुलिस ने दिल्ली में डकैती डालने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के सदस्य दिन में टेंपो चलाते थे और रात में वारदात के लिए महंगी बाइकों का इस्तेमाल करते थे. पुलिस ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में गिरफ्तार किए गए तीन लोगों का काम करने का तरीका बिल्कुल अलग था. गिरोह के लोग दिन में ऑटो रिक्शा चलाते थे और रात में डकैती करने के लिए चोरी की गई महंगी स्पोर्ट्स मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल करते थे.

डकैतियों में पावर बाइकों का करते थे इस्तेमाल

31 मई को जगतपुरी और गीता कॉलोनी इलाकों में सशस्त्र डकैती के बारे में लगातार दो पीसीआर कॉल के बाद छापेमारी के बाद शारिक (28), शब्बीर फहीम (32) और सौरव को गिरफ्तार किया गया. तीनों ने शहजाद नामक एक फरार साथी के साथ मिलकर रात के समय बंदूक की नोक पर यात्रियों को निशाना बनाया और पहचान से बचने के लिए चोरी की गई स्पोर्ट्स बाइक का इस्तेमाल किया. कई अपराध स्थलों के सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि डकैतियों में पावर मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल किया गया था.

सीलमपुर से पुरानी दिल्ली के बीच चलाते थे ऑटो

पुलिस ने कहा कि एक मोटरसाइकिल का पंजीकरण वास्तविक था, जबकि दूसरी बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी. बाइक के मालिकाना हक से लाजपत नगर में पहले दर्ज एक डकैती के मामले का पता चला, जिससे पुष्टि हुई कि यह भी चोरी की गई थी. पुलिस ने उनकी गतिविधियों के पैटर्न की पहचान करने के बाद उनके लिए जाल बिछाया और तड़के सुबह उनके संदिग्ध ठिकानों से तीनों को धर दबोचा. पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनों व्यक्ति सीलमपुर से पुरानी दिल्ली के बीच किराए पर ऑटो चलाते थे. पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि उनकी कार्यप्रणाली में दरियागंज में चोरी की गई स्पोर्ट्स बाइक पार्क करना, अंधेरा होने पर लोकेशन पर पहुंचने के लिए ऑटो किराए पर लेना और फिर पूरे शहर में डकैती करना शामिल था.

देसी पिस्तौल, चाकू, आईफोन बरामद

पुलिस ने बताया कि अपराध को अंजाम देने के बाद वे दरियागंज लौटते, चोरी की गई गाड़ियों को छोड़ देते और सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए ऑटो से घर वापस चले जाते. उन्होंने आगे बताया कि तीनों के पास से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस, एक नकली लाइटर के आकार की पिस्तौल, एक लूटी गई स्पोर्ट्स बाइक, एक नकली नंबर प्लेट वाली चोरी की गई स्पोर्ट्स बाइक, दो लूटे गए मोबाइल फोन (एक आईफोन सहित), 6,000 रुपये नकद, एक चाकू और वाहन का लॉक खोलने वाले औजार बरामद किए गए हैं.

शारिक पर 45 से अधिक मामले दर्ज

उनकी गिरफ्तारी से जगतपुरी, गीता कॉलोनी, प्रीत विहार, लाजपत नगर और कृष्णा नगर में हुई पांच हथियारबंद डकैती की वारदात का पता चला है, जिसके लिए तीनों को जिम्मेदार ठहराया गया है. तीनों आरोपी बार-बार अपराध करते हैं. शारिक पर लूट और झपटमारी के 45 से अधिक मामले दर्ज हैं, जबकि शब्बीर फहीम और सौरव कम से कम 12 मामलों में शामिल है. डीसीपी ने कहा कि शरीक मास्टरमाइंड है. उन्होंने जेल की सजा काटते हुए अपने आपराधिक कौशल को निखारा और पुलिस की ट्रैकिंग विधियों से अच्छी तरह वाकिफ है. उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है और अधिक बरामदगी और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ेंः छात्र ने जाली दस्तावेज लगाकर हासिल किया अमेरिकी वीजा, एयरपोर्ट पर पकड़ाया, भारत में गिरफ्तार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?