Dularchand Yadav Murder: दुलारचंद यादव की हत्या से राजनीतिक गर्माहट बढ़ गई है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं हुई है.
1 November, 2025
Dularchand Yadav Murder: बिहार चुनाव से ठीक पहले राज्य में राजनीतिक हत्या का सामने आना आम बात है. ऐसा ही हुआ है बिहार के मोकामा में. मोकामा में जनसुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शनी के समर्थक और बड़े नेता दुलारचंद यादव की हत्या से राजनीतिक गर्माहट बढ़ गई है. आरोप है कि दुलारचंद की हत्या बाहुबली नेता और जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह ने की है. शुक्रवार को दोनों गुटों की झड़प में दुलारचंद को गोली लग गई. दुलारचंद के पोते का आरोप है कि अनंत सिहं के भतीजों ने दुलारचंद के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उनकी मौत हो गई. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी बड़ा खुलासा हुआ है.
‘जानलेवा नहीं थी गोली’
शुक्रवार को पोस्टमार्टम करने वाले तीन डॉक्टरों ने जानकारी दी कि यादव के पैर में लगी गोली जानलेवा नहीं थी. पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. अजय कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “यादव की मौत गोली लगने से नहीं हुई. उन्हें टखने के जोड़ के पास गोली लगी थी. गोली मौत का कारण नहीं थी क्योंकि यह बिल्कुल भी जानलेवा नहीं थी. दुलारचंद की मौत फेफड़े फटने के कारण हुई है, जिसका मतलब है उनके फेफड़ों पर बहुत जोर पड़ा होगा” पटना के एसपी विक्रम सिहाग ने पत्रकारों को बताया, एफआईआर में यह स्पष्ट है कि उनकी मौत गोली लगने से नहीं हुई.
दो गिरफ्तार, तीन एफआईआर
पुलिस ने अब तक तीन प्राथमिकी दर्ज की हैं और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतक के पोते की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई प्राथमिकी में अनंत सिंह और उसके भतीजों समेत अन्य चार लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा विरोधी पक्ष की शिकायत के आधार पर छह लोगों के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की गई, जबकि तीसरी प्राथमिकी पुलिस ने अपनी जांच के आधार पर दर्ज की. पोस्टमार्टम के बाद कल रात को दुलारचंद यादव का अंतिम संस्कार किया गया.
गाड़ी में मिला शव
मृतक दुलारचंद यादव के पोते नीरज कुमार ने कहा कि दोपहर में हम रोज की तरह जनसुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के प्रचार के लिए बसामनचक गांव में पहुंचे. उसी समय रास्ते में अनंत सिंह के सहयोगी आए और मेरे दादा दुलारचंद यादव पर गोली चलाने लगे. अनंत सिंह के भतीजों ने दादा को जबरन गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला और गोलीबारी शुरू कर दी. एक गोली दुलारचंद के पैर में लगी. इतने में वे गिर पड़े. इसके बाद अनंत सिंह के समर्थकों ने उनपर गाड़ी चढ़ा दी और फरार हो गए. दुलारचंद यादव को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया.
यह भी पढ़ें- मोकामा मर्डर में फंसे बाहुबली अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में FIR दर्ज, जानें पूरा मामला
