Home Latest News & Updates रक्षा उत्पादन विभाग के लेफ्टिनेंट कर्नल रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार, घर से मिले 2 करोड़

रक्षा उत्पादन विभाग के लेफ्टिनेंट कर्नल रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार, घर से मिले 2 करोड़

by Neha Singh
0 comment
Lt Col Arrested

Lt Col Arrested: CBI ने रक्षा उत्पादन विभाग में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

21 December, 2025

Lt Col Arrested: CBI ने शनिवार को रक्षा मंत्रालय के तहत रक्षा उत्पादन विभाग में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है. कर्नल दीपक कुमार को बेंगलुरु की एक कंपनी से कथित तौर पर तीन लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने बताया कि शर्मा के ठिकानों पर तलाशी के दौरान CBI ने 2.23 करोड़ रुपये नकद जब्त किए.

पत्नी समेत कई लोगों पर मामला दर्ज

दीपक कुमार शर्मा रक्षा उत्पादन विभाग में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और निर्यात के उप योजना अधिकारी हैं. सीबीआई ने उन्हें और उनकी पत्नी, कर्नल काजल बाली समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. CBI प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि आरोप है कि शर्मा रक्षा उत्पादों के निर्माण, निर्यात आदि का काम करने वाली विभिन्न निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ आपराधिक साजिश रचकर “आदतन भ्रष्ट और अवैध गतिविधियों में शामिल” थे. एजेंसी ने आरोप लगाया कि शर्मा ने कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाने के बदले में उनसे रिश्वत ली.

सरकारी मंजूरी के लिए दी रिश्वत

CBI को बेंगलुरु की एक कंपनी से संभावित रिश्वत भुगतान के बारे में जानकारी मिली थी. CBI प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ” राजीव यादव और रवजीत सिंह लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा के साथ नियमित संपर्क में थे और उनके साथ मिलकर अपनी कंपनी के लिए विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से अवैध तरीकों से अनुचित लाभ प्राप्त करने की कोशिश कर रहे थे. विनोद कुमार नाम के शख्स ने कंपनी के कहने पर 18 दिसंबर को लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को 3 लाख रुपये की रिश्वत दी.” CBI का कहना है कि कर्नल से जुड़े पूरे कमांड चेन की जांच की जा रही है. जांच जारी है और आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

घर से 2 करोड़ बरामद

बयान में कहा गया है कि विनोद कुमार को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. शर्मा के ठिकानों पर तलाशी के दौरान CBI ने दिल्ली स्थित आवास से 2.23 करोड़ रुपये नकद और तीन लाख रुपये की रिश्वत की रकम जब्त की, जबकि श्री गंगानगर में उनकी पत्नी के आवास से दस लाख रुपये जब्त किए गए. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों शर्मा और विनोद कुमार को यहां एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 23 दिसंबर तक CBI हिरासत में भेज दिया.

यह भी पढ़ें- कोर्ट में फिर टली भगोड़े नीरव मोदी की सुनवाई, 2 बिलियन USD की लगाई थी चपत; जानें मामला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?