Madhya Pradesh Accident: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बेरसिया इलाके में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई.
Madhya Pradesh Accident: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बेरसिया इलाके में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. सभी नर्मदापुरम से मकर संक्रांति के पर्व पर स्नान कर घर लौट रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया. बेरसिया इलाके में बुधवार देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप वाहन की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई, जबकि 10 गंभीर घायल हो गए. बेरसिया थाना प्रभारी विजेंद्र सेन ने बताया कि नर्मदापुरम की ओर जा रही पिकअप और नर्मदापुरम से मकर संक्रांति के पर्व पर स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी टैक्टर-ट्रॉली की भोपाल जिले की बेरसिया इलाके में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. हादसे में टैक्टर में सवार सिरोंज निवासी मुकेश अहिरवार (40), बबरी बाई (60), दीपक (14), लक्ष्मी बाई (60) और हरि बाई (60) की मौके पर ही मौत हो गई. थाना प्रभारी सेन ने बताया कि दोनों वाहनों में सवार तीन बच्चों समेत कुल 10 लोग घायल हुए हैं.
पुलिस ने दोनों वाहनों को किया जब्त
घायलों को इलाज के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद देर रात बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा, विधायक विष्णु खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चौरसिया सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए. बताया जाता है कि पिकअप की रफ्तार काफी तेज थी. जिससे चालक का पिकअप से नियंत्रण खत्म हो गया और वह टैक्टर-ट्रॉली से जा टकराया.
नर्मदापुरम से लौट रहे थे श्रद्धालु
बैरसिया के थाना प्रभारी वीरेन्द्र सेन ने बताया कि विदिशा जिले के सिरोंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार के 15 लोग नर्मदापुरम से लौट रहे थे. श्रद्धालुओं को नर्मदापुरम से लेकर आ रही टैक्टर-ट्रॉली बुधवार रात जब ठाकुर लाल सिंह स्कूल के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे पिकअप वाहन से टक्कर हो गई. हादसे में पिकअप की रफ्तार अधिक होने के कारण वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. टैक्टर-ट्रॉली में सवार पांच लोगों की मौत हो गई . वाहन के क्षतिग्रस्त होने से कई घायल और मृतक वाहन के अंदर ही फंस गए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में घायल अहिरवार परिवार के ही सूरज, विनीता, पुनीत, मोनिका, महक, नूरी बाई, लल्लू, प्रदीप, ज्योति का बैरसिया अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः कर्नाटक में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी.. हथियार, कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, जांच के आदेश
