Cough Syrup Tragedy : छिंदवाड़ा जिले में कफ सिरफ दवाई की वजह से गुर्दे फेल होने के कारण 24 बच्चों की मौत हो गई थी. इसके बाद एक नई घटना सामने आई है जहां पर प्रशासन सख्त हो गया है और जांच में लगा है.
Cough Syrup Tragedy : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप से 24 बच्चों की मौत के बाद देश में सनसनी फैल गई. इस मामले में श्रीसेन फार्मा के मालिक रंगनाथन गोविंदन को SIT ने चेन्नई से ट्रांजिट रिमांड पर कोर्ट में पेश कर दिया. इस घटना का दर्द अभी कम नहीं हुआ था कि अब यहां पर एक सरकारी अस्पताल में एक बच्चों को दी गई एंटीबायोटिक दवा की बोतल में कथित तौर पर कीड़े पाए जाने की शिकायत सामने आई है. अधिकारियों ने बताया कि जिस महिला के बच्चे को यह दवा दी गई थी, उसकी शिकायत के बाद ग्वालियर जिले के मोरार कस्बे के सरकारी अस्पताल में एजिथ्रोमाइसिन एंटीबायोटिक का पूरा स्टॉक सील कर दिया गया है. साथ ही नमूने जांच के लिए भोपाल की एक प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं.
कीड़े मिलने की मिली थी शिकायत
एजिथ्रोमाइसिन एंटीबायोटिक का ओरल सस्पेंशन आमतौर पर बच्चों को विभिन्न संक्रमणों के लिए दिया जाता है. अधिकारियों के अनुसार, यह दवा जेनेरिक थी और मध्य प्रदेश की एक कंपनी द्वारा निर्मित थी, उसकी शिकायत के बाद ग्वालियर के मोरार कस्बे के सरकारी अस्पताल में एक महिला ने एजिथ्रोमाइसिन ओरल सस्पेंशन की एक बोतल में कीड़े होने की शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि महिला द्वारा लाई गई दवा की शीशी खुली होने के बावजूद के मामले की तुरंत जांच की गई. मोरार स्थित अस्पताल में वितरित और संग्रहीत की गई इस दवा की सभी 306 शीशियों को वापस को वापस मंगवाकर जब्त कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल कुछ दवा की शीशियों की प्रारंभिक जांच के दौरान कीड़ों के कोई लक्षण नहीं मिले हैं, लेकिन फिर जांच की जा रही है.
कोलकाता में भी भेजा जाएगा दवाई का नमूना
वहीं, बताया जा रहा है कि दवाई की कुछ शीशियों को जांच के लिए भोपाल स्थित एक प्रयोगशाला में भेजा गया है. इस दवा का एक नमूना कोलकाता स्थित केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला में भेज दिया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की कोई आशंका न रहे. मालूम हो कि इससे पहले मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में मिलावटी वाली कोल्ड्रिफ कफ सिर की वजह से गुर्दे की विफलता हो गई और करीब 24 बच्चों की मौत हो गई. इस घटना के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में पहचाने गए तीन घटिया ओरल कफ सिरफ कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश टीआर और रीलाइफ के खिलाफ चेतावनी जारी की है. दूसरी तरफ मध्य प्रदेश सरकार ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया और जांच के बाद मामले में सख्त से सख्त सजा दिलाने की बात कही है.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने साधा PM पर निशाना, ट्रंप के दावों के बाद किया पोस्ट; सरकार पर भी उठाए सवाल
