Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी मशहूर कारोबारी की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से झुलस गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ और पार्टी के अन्य नेताओं ने अग्रवाल के निधन पर दुख व्यक्त किया है.
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी मशहूर कारोबारी की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से झुलस गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ और पार्टी के अन्य नेताओं ने अग्रवाल के निधन पर दुख व्यक्त किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार तड़के इंदौर में तीन मंजिला व्यावसायिक सह आवासीय इमारत में आग लग गई, जिससे कार शोरूम के मालिक की दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक प्रवेश अग्रवाल की बेटी गंभीर रूप से झुलस गई हैं. बेटी कांग्रेस नेता भी है. बताया जाता है कि आग लगने के बाद इमारत में स्थित परिवार के पेंटहाउस में चारों तरफ धुआं भर गया था. पुलिस इंस्पेक्टर नीतू सिंह ने बताया कि लसूड़िया थाना क्षेत्र की इमारत में सुबह करीब 5 बजे आग लग गई.
घर के मंदिर में जल रहे दीपक से अगलगी
उन्होंने कहा कि कार का शोरूम इमारत की पहली दो मंजिलों पर स्थित है, जबकि आउटलेट मालिक अग्रवाल का परिवार तीसरी मंजिल पर पेंटहाउस में रहता है. पुलिस इंस्पेक्टर सिंह ने बताया कि ऐसा लगता है कि शोरूम मालिक के घर में एक दीपक के कारण आग लगी. शुरुआती जांच में पता चला कि अग्रवाल के घर के मंदिर में एक अखंड दीपक (लगातार जलने वाला तेल का दीया) जल रहा था. इसी दीपक के कारण आग लगी. धीरे-धीरे पूरा घर धुएं से भर गया और लोगों का दम घुटने लगा. इंस्पेक्टर ने बताया कि शोरूम मालिक प्रवेश अग्रवाल की घटना में मौत हो गई. पहली नज़र में ऐसा लग रहा था कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
कमलनाथ ने जताया दुख
पुलिस अधिकारी के अनुसार, अग्रवाल की बड़ी बेटी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्टर उसकी हालत पर नज़र रख रहे हैं. परिवार के अन्य दो सदस्य सुरक्षित हैं. दमकल विभाग के सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) सुशील कुमार दुबे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि आग की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. घर में भारी धुएं के कारण प्रवेश अग्रवाल का दम घुट गया था. जब हम उनके पास पहुंचे तो उन्हें बेहोश पाया. हमें पता चला है कि बेहोश होने से पहले उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को घर से बाहर निकालने की पूरी कोशिश की थी. दुबे के अनुसार, अग्रवाल के पेंटहाउस से धुएं के निकलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी. उन्होंने कहा कि व्यावसायिक सह आवासीय इमारत के भूतल पर खड़े वाहनों को आग से कोई नुकसान नहीं हुआ. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ और पार्टी के अन्य नेताओं ने अग्रवाल के निधन पर दुख व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ेंः सुबह-सुबह गोलियों से गूंजी दिल्ली, रंजन पाठक समेत बिहार के 4 गैंगस्टर एनकाउंटर में ढेर
