Bangles Designs for Wedding Season: इस वेडिंग सीजन हम आपके लिए लाएं हैं सूंदर और यूनीक बैंगल डिजाइन, जिन्हें पहनकर आप सबसे खास लगेंगी.
23 October, 2025
Bangles Designs for Wedding Season: दीवाली और भाई दूज के बाद अब शादियों का सीजन शूरु होने वाला है. शादियों में सबसे ज्यादा साड़ियां ही पहनी जाती हैं और साड़ियों के साथ सबसे ज्यादा जरूरी है ट्रेंडिंग और सुंदर बैंगल पहनना. अगर आप ट्रेंडिंग और साड़ी के साथ मैच करके बैंगल पहनती हैं तो आपका लुक निखर कर आता है. इस वेडिंग सीजन हम आपके लिए लाएं हैं सूंदर और यूनीक बैंगल डिजाइन, जिन्हें पहनकर आप सबसे खास लगेंगी.
मोती वाले बैंगल

मोती के वर्क वाले बैंगल बहुत ही प्यारे और रिच लुक देते हैं. इन सिंपल कड़ो को आप किसी भी कलर की सिंपल चूड़ियों के साथ पहन सकते हैं. दोनों तरफ मोतियों के बैंगल और बीच में सिंपल चूड़ियां पहने. यह डिजाइन किसी भी साड़ी के साथ बहुत ही खूबसूरत लगेगा. इस फोटो से आप आइडिया ले सकते हैं कि आपको कैसे इसे डिजाइन करना है.
कांच और मेटल की चूडियों का सेट

कांच की चूडियां सिंपल पहनने के बजाय अगर आप इसे मेटल की चूडियों के साथ मिलाकर सेट बनाती हैं, तो यह बहुत खूबसूरत लगता है. आप किसी भी कलर की चूडियों को गोल्डन मेटल की चूडियों के साथ मिला सकते हैं. आपका एक गोल्डन चूडियों का सेट सभी कलर की कांच की चूडियों के साथ सेट बना सकता है. मल्टीकलर चूडियों को आप कुर्ती और मल्टीकलर साड़ी के साथ पहन सकती हैं, यह बहुत ही सुंदर लगेगा.
यह भी पढ़ें- खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे ये 5 झुमके, इस शादी के सीजन में करीना और दीपिका से लें इंस्पिरेशन
धागे वाले कड़े

धागे वाली चूडियां सबसे हटके और खास हैं. इसका थ्रेड वर्क इसे पारंपरिक चूड़ियों से अलग बनाता है. आप अपनी साड़ी या सूट के कलर से मैच करके या कॉन्ट्रास्ट करके थ्रेड वर्क वाले बैंगल पहन सकते हैं. इन धागों के बैंगल पर आपको अलग-अलग डिजाइन का मिरर वर्क मिल जाएगा, जो इसे और भी सुंदर बनाता है.
लाख के कड़े

लाख के बैंगल को सबसे शुद्ध माना जाता है. लाख की चूड़ियों बनाने का तरीका भी बहुत खास है. राजस्थान का जयपुर लाख की चूडियों के लिए मशहूर है. मार्केट में अलग-अलग डिजाइन के बैंगल मिल जाते हैं. सिंपल लाख के बैंगल सूट के साथ और मिरर वर्क वाले डिजाइनर बैंगल साड़ी के साथ बहुत सुंदर लगेंगे.
ये भी पढ़ें- Radhika Merchant का गुलाबी अनारकली बना दीवाली का शोस्टॉपर, वेडिंग सीजन में आप भी ट्राई करें ऐसा रॉयल लुक
