Home Top News नीतीश कुमार ने ली CM पद की शपथ, बिहार में 10वीं बार बनी सुशासन सरकार

नीतीश कुमार ने ली CM पद की शपथ, बिहार में 10वीं बार बनी सुशासन सरकार

by Live Times
0 comment
CM Nitish Kumar

Nitish Kumar CM Oath Ceremony Live Update: आज नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं. पटना के गांधी मैदान में उन्होंने सीएम पद की शपथ ली

20 November, 2025

Nitish Kumar CM Oath Ceremony Live Update: नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. अब उनके बाद 26 मंत्री एक-एक कर शपथ ले रहे हैं. मंत्रियों की लिस्ट सामने आई है. भाजपा के 14 मंत्री शपथ लेंगे, वहीं जेडीयू के 12 मंत्री नीतीश कुमार के साथ शपथ लेंगे.

नीतीश कुमार के बाद सम्राट चौधरी ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ की शपथ ली. इसके बाद विजय कुमार सिन्हा, विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, दिलीप जायसवाल, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, मदन सहनी, नितिन नवीन, रामकृपाल यादव, संतोष कुमार सुमन, सुनील कुमार, मो. जमा खान, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र कुमार रोशन, श्रेयसी सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह और दीपक प्रकाश ने भी राज्यपाल के समक्ष मंत्रीपद की शपथ ली.

Nitish Kumar CM Oath Ceremony: विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद आज जद (यू) सुप्रीमो नीतीश कुमार रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी हो गई हैं. शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एनडीए के कई शीर्ष नेता शामिल होंगे. कार्यक्रम गांधी मैदान में सुबह 11:30 बजे शुरू होगा.

नीतीश चुने गए विधायक दल के नेता

बुधवार को नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक के बाद नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया, जहां वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी को भाजपा विधायक दल का नेता और विजय कुमार सिन्हा को उपनेता चुना गया. नीतीश कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को निवर्तमान सीएम पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया. उनके साथ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी थे.

मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं नए चेहरे

नए बिहार मंत्रिमंडल में पार्टी प्रमुख सहित भाजपा से 16 और जदयू से 14 मंत्री शामिल होने की उम्मीद है. सूत्रों ने कहा कि एनडीए सहयोगियों के बीच भाजपा के प्रेम कुमार को विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त करने पर सहमति बन गई है. उपसभापति का पद जदयू को मिलने की संभावना है. सूत्रों ने कहा कि नए मंत्रिमंडल में एनडीए के मुख्य घटक दलों – भाजपा और जद (यू) से पांच से छह नए चेहरे होंगे. जदयू अपने मौजूदा मंत्रियों को बनाए रखने के लिए तैयार है, वहीं भाजपा कुछ नए चेहरों को ला सकती है.

ये दिग्गज होंगे शपथ ग्रहण में शामिल

पटना के गांधी मैदान में ही हेलीपैड बनाया गया है. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, असम के सीएम हेमंत विश्व शर्मा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर शर्मा मौजूद रहेंगे. सिंह धामी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे. इसके अलावा एनडीए के 2 लाख से ज्यादा समर्थक भी शपथ ग्रहण के साक्षी बनेंगे.

यह भी पढ़ें- जेपी आंदोलन से सत्ता के शिखर तक: जेडी(यू) ने फिर नीतीश पर जताया भरोसा, संभालेंगे कमान

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?