Home राज्यBihar 19 साल का नेतृत्व हुआ और मजबूत: नीतीश देश के टॉप-10 दिग्गज मुख्यमंत्रियों में शामिल

19 साल का नेतृत्व हुआ और मजबूत: नीतीश देश के टॉप-10 दिग्गज मुख्यमंत्रियों में शामिल

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Nitish Kumar

Nitish Kumar: बिहार में नीतीश कुमार ने गुरुवार को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर एक नया राजनीतिक इतिहास रच दिया. बार-बार भरोसा, बार-बार सत्ता ने उनका राजनीतिक कद और बढ़ा दिया.

Nitish Kumar: बिहार में नीतीश कुमार ने गुरुवार को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर एक नया राजनीतिक इतिहास रच दिया. 74 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपने अब तक के 19 साल के कार्यकाल को आगे बढ़ाते हुए देश के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले मुख्यमंत्रियों की राष्ट्रीय शीर्ष-10 सूची में जगह बना ली है. किसी भी मुख्यमंत्री ने अब तक इतनी बार शपथ नहीं ली है, जिससे यह उपलब्धि और भी महत्त्वपूर्ण बन जाती है. नीतीश कुमार का यह नया कार्यकाल बिहार की राजनीति में उनकी मजबूत पकड़ और जनता के बीच उनकी निरंतर स्वीकार्यता को दर्शाता है. उन्होंने कई उतार-चढ़ावों के बीच सरकार का नेतृत्व किया है और राज्य के विकास, कानून-व्यवस्था और सामाजिक सुधारों को अपनी प्राथमिकता बताया है.

बिहार की राजनीति में रचा नया इतिहास

दसवीं बार शपथ लेकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि वे आज भी बिहार की राजनीति में सबसे प्रभावशाली चेहरे के रूप में मौजूद हैं. नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई शीर्ष एनडीए नेताओं की उपस्थिति में पटना के गांधी मैदान में गुरुवार को एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया. 1951 में बिहार के बख्तियारपुर में जन्मे नीतीश कुमार ने जेपी आंदोलन के दौरान राजनीति में प्रवेश किया. वह जनता पार्टी में शामिल हो गए और 1977 में अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन असफल रहे.

1985 में जीते थे पहली बार

नीतीश की पहली चुनावी जीत 1985 में हुई थी. अपने लगभग पांच दशक लंबे राजनीतिक जीवन में बार-बार पक्ष बदलने के कारण उन्हें ‘पलटू राम’ उपनाम मिला, जबकि उनके अच्छे शासन के लिए उन्हें ‘सुशासन बाबू’ भी कहा जाता है. जैसे-जैसे देश का राजनीतिक परिदृश्य बदलता है, नीतीश कुमार देश के 10 सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्रियों की श्रेणी में शामिल हो जाते हैं. एक ऐसी सूची जिसमें दशकों तक सिक्किम के पवन कुमार चामलिंग और ओडिशा के नवीन पटनायक जैसे दिग्गजों का दबदबा रहा है.

लंबे समय तक सेवा देने वाले मुख्यमंत्रियों की सूची:

  • सिक्किम: पवन कुमार चामलिंग (25 वर्ष से अधिक) 12 दिसंबर, 1994 – 26 मई, 2019.
  • ओडिशा: नवीन पटनायक (24 वर्ष से अधिक) 5 मार्च, 2000 – 11 जून, 2024.
  • पश्चिम बंगाल: ज्योति बसु (23 वर्ष से अधिक) 21 जून, 1977 – 5 नवंबर, 2000.
  • अरुणाचल प्रदेश: गेगोंग अपांग (22 वर्ष से अधिक) 18 जनवरी, 1980 – 19 जनवरी, 1999; 3 अगस्त, 2003 – 9 अप्रैल, 2007.
  • मिज़ोरम: लाल थनहवला (22 वर्ष से अधिक) 5 मई, 1984 – 21 अगस्त, 1986; 24 जनवरी 1989 – 3 दिसम्बर 1998; 11 दिसंबर, 2008 – 15 दिसंबर, 2018.
  • हिमाचल प्रदेश: वीरभद्र सिंह (21 वर्ष से अधिक) 8 अप्रैल, 1983 – 5 मार्च, 1990; 3 दिसम्बर 1993 – 24 मार्च 1998; 6 मार्च 2003 – 30 दिसम्बर 2007; 25 दिसंबर 2012 – 27 दिसंबर 2017.
  • त्रिपुरा: माणिक सरकार (19 वर्ष से अधिक) 11 मार्च, 1998 – 9 मार्च, 2018.
  • बिहार: नीतीश कुमार (लगभग 19 वर्ष) 3 मार्च 2000 से 11 मार्च 2000; 24 नवंबर 2005 से 20 मई 2014 तक, तथा 22 फरवरी 2015 से 19 नवंबर 2025 तक.
  • तमिलनाडु: एम. करुणानिधि (18 वर्ष से अधिक) 10 फ़रवरी, 1969 – 31 जनवरी, 1976; 27 जनवरी, 1989 – 30 जनवरी, 1991; 13 मई, 1996 – 14 मई, 2001; 13 मई, 2006 – 16 मई, 2011.
  • पंजाब: प्रकाश सिंह बादल (18 वर्ष से अधिक) 27 मार्च, 1970 – 14 जून, 1971; 20 जून, 1977 – 17 फ़रवरी, 1980; 12 फ़रवरी, 1997 – 26 फ़रवरी, 2002; 1 मार्च, 2007 – 16 मार्च, 2017.

ये भी पढ़ेंः जेपी आंदोलन से सत्ता के शिखर तक: जेडी(यू) ने फिर नीतीश पर जताया भरोसा, संभालेंगे कमान

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?