Home Latest News & Updates प्याज के आंसू रो रहे MP के किसान, ₹1 किलो बेचने को मजबूर, रो-रोकर सुनाई आपबीती

प्याज के आंसू रो रहे MP के किसान, ₹1 किलो बेचने को मजबूर, रो-रोकर सुनाई आपबीती

by Live Times
0 comment
MP Onion Rate

MP Onion Rate: मध्य प्रदेश के किसानों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. एमपी में प्याज की कीमत 1 रुपए किलो पर आ गई है. किसान अब सरकार से मदद की मांग कर रहै हैं.

13 November, 2025

MP Onion Rate: पूरे साल सब्जियों की कीमत घटती-बढ़ती रहती है. अक्सर हमें किसानों की खस्ता हालत के बारें में खबरें सुनने को मिलती है. इस समय मध्य प्रदेश के किसानों को प्याज के आंसू रोना पड़ रहा है. मध्य प्रदेश में प्याज की कीमत 1 रुपए किलो पर आ गई है, यानी न के बराबर. किसानों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. 1 रुपए किलो की कीमत पर उनकी लागत तक नहीं निकल पा रही है. किसान अब सरकार से मदद की मांग कर रहे हैं.

लागत भी नहीं निकल रही

मंदसौर जिले के पंथ पिपलोदा के किसान बाबू मालवी ने कहा, “मैंने एक बीघा में प्याज बोया था. फसल अच्छी हुई है, लगभग 6-7 क्विंटल उपज हुई है, लेकिन मुझे प्याज के दाम पर यकीन नहीं हो रहा. आज प्याज का दाम 1.99 रुपए प्रति किलो था, जो 2 रुपए भी नहीं है. इससे तो मंडी तक आने-जाने का खर्च भी नहीं निकल रहा.” इतनी मेहनत के बाद हमें मंडी में सही दाम नहीं मिल रहा. यहां आने में किराया और खाना पीना लगता है. सिर्फ खाने में 100 रुपए लग जाते हैं. दूसरे किसान भोपाल सिंह ने कहा, ‘मैं सात क्विंटल प्याज लेकर आया था, जो 170 रुपए क्विंटल बिका है यानी 1 रुपए 70 पैसे . प्याज को लाने का का किराया ही 1000 रुपए हैं.

किसान खेतों में ही नष्ट कर रहे फसल

प्याज के कीमत को लेकर किसानों में गुस्सा और निराशा है. उनका कहना है कि इतनी मेहनत करने के बाद इस दाम पर बेचने से अच्छा है कि मवेशियों को ही खिला दिया जाए. किसानों ने रो-रोकर अपनी आपबीती सुनाई. सही कीमत न मिलने पर कई किसानों ने हताशा में खेतों में ही अपनी फसल नष्ट कर दी. यह दिखाता है कि किसान कितने लाचार हैं.

क्यों घटे प्याज के दाम

प्याज या किसी भी सब्जी की कीमत उसकी उपलब्धता पर निर्भर करती है. अगर उपलब्धता कम रहेगी तो दामों में बढ़ोतरी होगी. वहीं फसल ज्यादा होने पर या मार्केट में सप्लाई ज्यादा होने पर इसकी कीमतों में गिरावट आती है. इसके अलावा प्याज पहले विदेशों में निर्यात किया जाता था और किसानों को अच्छे दाम मिलते थे. लेकिन अंतरराष्ट्रीय नीतियों में बदलाव के कारण, अब कुछ देशों को प्याज का निर्यात नहीं किया जा रहा है. इससे देश भर में प्याज का जरूरत से ज्यादा हो गई है, जिससे कीमतें गिर रही हैं और किसानों को भारी नुकसान हो रहा है.

कांग्रेस ने उठाए सवाल

मध्यप्रदेश में किसानों की हालत पर कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, मध्य प्रदेश के किसान खून के आंसू रो रहे हैं. यहां की मंडी में प्याज 2 रुपए किलो बिक रहा है. किसान अपनी फसल औने-पौने दामों में बेचने को मजबूर हैं. उन्हें फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कृषि उपज मंडी का फोटो भी शेयर किया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में जीना हुआ मुश्किल! AQI पहुंचा 414, GRAP-3 लागू, स्कलों में चलेंगी हाइब्रिड मोड क्लास

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?