Priyanka Chopra as Mandakini: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी कर रही हैं. जल्द ही वो राजामौली की फिल्म ‘ग्लोबट्रोटर’ में नज़र आएंगी. फिल्म से एक्ट्रेस का पहला लुक भी रिलीज़ हो चुका है.
13 November, 2025
Priyanka Chopra as Mandakini: बॉलीवुड की देसी गर्ल, प्रियंका चोपड़ा जोनस फाइनली अपने अगले बड़े इंडियन प्रोजेक्ट के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. जल्द ही वो एस.एस. राजामौली की मेगा-फिल्म ‘ग्लोबट्रोटर’ में नज़र आएंगी. बुधवार शाम को फिल्म से प्रियंका चोपड़ा का पहला लुक रिलीज़ किया गया, जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया. फिल्म के पोस्टर में प्रियंका येलो कलर क्लासिक साड़ी में नजर आ रही हैं, हाथ में बंदूक थामे वो काफी किलर लुक दे रही हैं. पीसी का लुक देखकर लगता है कि जैसे वो किसी मिशन पर निकली हों. एक ऐसा मिशन जहां स्टाइल और स्टील दोनों साथ चलते हैं.
सोशल मीडिया पोस्ट
डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने ‘ग्लोबट्रोटर’ के पोस्टर को रिलीज़ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- वो महिला जिसने भारतीय सिनेमा को ग्लोबल लेवल पर नई पहचान दी. देसी गर्ल, आपका स्वागत है! दुनिया को अब आपके मंदाकिनी रूप का इंतजार रहेगा. इस पोस्ट के बाद प्रियंका ने भी अपना लुक शेयर करते हुए लिखा- जो दिख रहा है, वो इससे कहीं बढ़कर है. मंदाकिनी से मिलिए. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के को-स्टार महेश बाबू ने भी एक्साइटमेंट दिखाते हुए कहा- अब वो आ गई हैं… मिलिए मंदाकिनी से.
यह भी पढ़ेः 2 शादियां, चार बेटियां, दो बेटे और 13 पोते-पोतियों से भरा है Dharmendra का परिवार, जानें कौन क्या करता है

दमदार स्टारकास्ट
एस.एस राजामौली की फिल्म ‘ग्लोबट्रोटर’ में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में नजर आने वाले हैं. ये ट्रायंगल ऐसा है जो इंडियन सिनेमा में शायद ही पहले देखा गया हो. ‘ग्लोबट्रॉटर’ का ग्रेंड लॉन्च 15 नवंबर को हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में होने वाला है. ये फिल्म प्रियंका चोपड़ा के लिए बहुत खास है, क्योंकि इसके साथ वो लगभग 6 साल बाद इंडियन सिनेमा में वापसी कर रही हैं. आखिरी बार वो फिल्म ‘द स्काई इज़ पिंक’ में दिखाई दी थीं, जो साल 2019 में रिलीज़ हुई थी. इसके बाद वो लगातार अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिज़ी रहीं. हालांकि, एक बार फिर पीसी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पर राज़ करने की तैयारी में हैं.
ग्रेंड फिल्म
एस.एस राजामौली की फिल्में अपने बड़े सेट्स, बड़ी स्टारकास्ट और शानदार वीएफएक्स के लिए जानी जाती हैं. ‘ग्लोबट्रॉटर’ से भी ऑडियन्स को उसी लेवल के एंटरटेनमेंट की उम्मीद है. अब जब देसी गर्ल मंदाकिनी बनकर सामने आई हैं, तो फिल्म का ग्राफ और ऊपर जाता नज़र आ रहा है. कहा जा सकता है कि ये फिल्म सिर्फ एक शानदार एक्सपीरियंस ही नहीं, बल्कि एक विजुअल स्पेक्टेकल भी होने वाली है.
यह भी पढ़ेः अस्पताल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा, हंसते-मुस्कुराते हुए कहा- मैं ठीक हूं, ज्यादा वर्कआउट कर लिया..
