Rajasthan Flood : कोटा, बूंदी, सवाई माधोपरु और टोंक में बाढ़ जैसी स्थिति है. साथ ही भारतीय वायुसेना मानवीय सहायता और आपदा राहत के लिए उड़ाने भरने के लिए तैयार है.
Rajasthan Flood : राजस्थान के कोटा और बूंदी में बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को बचाने और सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के लिए सरकार ने MI-17 हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं. दूसरी तरफ भारतीय वायुसेना और उड़ानों के लिए तैयार है. राजस्थान में भारी बारिश की वजह से सामान्य जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया और यही कारण है कि सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. बताया जा रहा है कि पूर्वी राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश हुई है और निचले इलाके में पानी भर गया, जिसके चलते सड़क और रेल संपर्क बाधित हो गया. इसके अलावा जलभराव के कारण कई गांवों का संपर्क टूट गया है.
बूंदी और सवाई माधोपुर में हालात गंभीर
इसके अलावा कोटा, बूंदी, सवाई माधोपरु और टोंक में बाढ़ जैसी स्थिति है. सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायुसेना मानवीय सहायता और आपदा राहत के लिए उड़ाने भरने के लिए तैयार है. एक अन्य सूत्र ने बताया कि उपकरण कोटा हवाई अड्डे पर तैयार रखे गए हैं. साथ ही शुक्रवार को कोटा में भारतीय सेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) द्वारा राहत अभियान चलाया गया, जबकि SDRF की टीमों ने अन्य बारिश प्रभावित इलाकों से लोगों को निकाला गया है. बता दें कि सवाई माधोपुर और बूंदी में हालात सबसे ज्यादा गंभीर हैं. बूंदी में बाढ़ की वजह से एक 50 साल की महिला बह गई और इस हादसे में उनकी मौत हो गई. दूसरी तरफ टिन शेड की दीवार गिरने से एक 65 साल की महिला की मौत हो गई.
फिर बंद किया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे
जानकारी के अनुसार पता चला है कि सवाई माधोपुर में 30 से ज्यादा गांव पानी में डूब गए और भारी बारिश के कारण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. यह बाढ़ सुरवाल बांध के ओवरफ्लो की वजह से आई है जिसके कारण एक लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हो गए हैं. इसके अलावा हाड़ौती में भारी बारिश के चलते दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर से यातायात को बंद करना पड़ा है. लबान स्थित इंटरचेंज पर पत्थर के स्लीपर लगाकर बंद किया गया है. मालूम हो कि बरसात से कोटा-दौसा मेगा हाईवे की पापडी पुलिया व बाबई पुलिया जलमग्न होने से एक्सप्रेसवे सड़क को बंद करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें- Congress MLA: दायित्व… जनता की सेवा, काम…कई राज्यों में अवैध सट्टेबाजी और कैसीनो का संचालन, गिरफ्तार
