Tej Pratap Warning: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. तेज प्रताप रोहिणी आचार्य के बचाव में आते दिखे हैं. उन्होंने परिवार के जयचंदों को चेतावनी भी दी है.
16 November, 2025
Tej Pratap Warning: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद लालू परिवार में सियासी संग्राम चल रहा है. लालू यादव की बेटी राहिणी आचार्य ने भाई तेजस्वी यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. राहिणी ने अपने परिवार से सारे रिश्ते-नाते तोड़ लिए हैं. राहिणी ने कहा कि चुनावी हार पर सवाल पूछने पर उन्हें परिवार में जलील किया गया. उन्हें गालिया दी गई. अब रोहिणी के आरोपों के बाद राजद समेत पूरे बिहार में हड़कंप मच गया है. वहीं बहन के अपमान को देखकर भाई तेज प्रताप का खून खौल उठा है. तेज प्रताप रोहिणी आचार्य के बचाव में आते दिखे हैं. उन्होंने परिवार के जयचंदों को चेतावनी दी है.
‘सुदर्शन चक्र चलेगा’
तेज प्रताप ने रोहिणी आचार्य के साथ हुए दुर्व्यवहार पर मीडिया से कहा, ‘जिस तरह की बात वो कह रही है, एकदम सही कह रही है. एक मां होने के नाते, एक बहन होने के नाते, जो सराहनीय काम उन्होंने किया है, शायद ही कोई बेटी या कोई मां कर सकती है. हमारे लिए और सभी के लिए वह पूजनीय है. उसकी सदैव चर्चा की जाएगी. हमारी बहन का जो अपमान करेगा, उस पर कृष्ण का सुदर्श चक्र चलेगा’.
परिवार के जयचंदों को दी चेतावनी
इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपना गुस्सा जाहिर किया था. तेज प्रताप ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के पेज से लिखा ‘कल की घटना ने दिल को भीतर तक झकझोर दिया है. मेरे साथ जो हुआ वह मैं सह गया… लेकिन मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ, वह किसी भी हाल में असहनीय है. सुन लो जयचंदो, परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ़ नहीं करेगी. जबसे मेरी रोहिणी बहन पर चप्पल उठाने की खबर सुनी, दिल की आहत अब अग्नि बन चुकी है. जब जनमानस की भावनाएं आहत होती हैं, तो बुद्धि पर पड़ी धूल उड़ जाती है. इन चंद चेहरों ने तेजस्वी की भी बुद्धि पर परदा डाल दिया है. इस अन्याय का परिणाम बेहद भयावह होगा. समय का लेखा-जोखा बड़ा कठोर है. मैं माननीय RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिता, मेरे राजनीतिक गुरु श्री लालू प्रसाद जी से आग्रह करता हूं, पिता जी, एक संकेत दीजिए… आपका केवल एक इशारा और बिहार की जनता इन जयचंदों को जमीन में गाड़ देने का काम खुद कर देगी. यह लड़ाई किसी दल की नहीं, परिवार के सम्मान, बेटी की गरिमा और बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई है.
‘एक मां और बहन को जलील किया गया’
राहिणी आचार्य ने आज सुबह एक्स पर पोस्ट में अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में बताया. रोहिणी आचार्य ने एक्स पर लिखा ‘कल एक बेटी, एक बहन , एक शादीशुदा महिला , एक मां को जलील किया गया , गंदी गालियां दी गयीं , मारने के लिए चप्पल उठाया गया , मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया , सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पडी …कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए मां – बाप बहनों को छोड़ आयी , मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया.. मुझे अनाथ बना दिया गया …. आप सब मेरे रास्ते कभी ना चलें , किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी – बहन पैदा ना हो. इतना ही नहीं रोहिणी को यह तक कहा गाय कि उन्होंने अपने पिता को गंदी किडनी लगवा दी है.
कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूँ और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी , करोड़ों रूपए लिए , टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी .. सभी बेटी – बहन , जो शादीशुदा हैं उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा – भाई हो , तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को…
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) November 16, 2025
संजय यादव और रमीज पर परिवार तोड़ने का आरोप
रोहिणी आचार्य का यह पोस्ट यह बताने के लिए काफी है कि लालू परिवार में कितना बड़ा आतंरिक कलह चल रहा है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. इससे पहले उन्होंने मीडिया से कहा था कि उनका कोई परिवार नहीं है. उन्होंने तेजस्वी यादव के भरोसेमंद संजय यादव और रमीज को पार्टी की हार और परिवार तोड़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा कि अगर आप पार्टी के चाणक्य से पूछेंगे कि पार्टी का इतना बुरा हाल कैसे हुआ तो आपको परिवार से निकाल दिया जाएगा, आपको जलील किया जाएगा. मैंने अब अपने परिवार और राजनीति को त्याग दिया है.
यह भी पढ़ें ‘मुझे अनाथ बना दिया’, पॉलिटिक्स ने तोड़ा लालू परिवार, रोहिणी बोलीं- गालियां दी, चप्पल से मारा
