Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन द्वारा 23 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा. इस बार उत्तर प्रदेश के व्यापारियों और साधुओं को सरकार के केंद्रीय बजट से कुछ खास उम्मीदें हैं.
09 July, 2024
Union Budget 2024: उत्तर प्रदेश में अयोध्या के व्यापारी और साधुओं को उम्मीद है कि सरकार केंद्रीय बजट में धार्मिक शहर पर खास ध्यान देगी. व्यापारियों और खासकर होटल कारोबारियों ने बढ़ती कीमत पर निराशा जताई है. उन्हें उम्मीद है कि सरकार बजट में महंगाई पर लगाम कसने के लिए उपाय करेगी. साथ ही उन्हें अयोध्या आने वाले सैलानियों के लिए ज्यादा सुविधाओं की भी उम्मीद है. उन्होंने कहा कि यहां आने वाले सैलानियों की संख्या के मुकाबले होटल और ठहरने की जगहें कम हैं.
गैर शादीशुदा संतों को 50 हजार रुपये मिलने की उम्मीद
जगतगुरु परमहंस आचार्य पीठाधीक्षक तपस्वी छावनी ने उम्मीद जताई कि सरकार राष्ट्र सेवा में लगे गैर शादीशुदा संतों को हर महीने 50,000 रुपये देगी. उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि इस बार बजट में जो शादीशुदा नहीं है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र सेवा में लगा दिया है. उन्हें कम से कम 50 हजार रुपये महीना मिलना चाहिए. जगतगुरु परमहंस ने आगे यह भी कहा कि देश में सेना और सशक्त होनी चाहिए, साथ ही शिक्षा और चिकित्सा और बेहतर होनी चाहिए.
23 जुलाई को पेश किया जाएगा बजट
श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि बजट का मकसद सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय होता है. यहां आपको बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन 23 जुलाई को लगातार 7वीं बार बजट पेश करेंगी.
यह भी पढ़ें – राज्यों की खबरें, क्षेत्रीय समाचार, क्षेत्रीय ताज़ा खबरें, राज्य हिंदी समाचार
