Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने SP के लूट का मॉडल देखा है. यह लोग लूट मचाने वाले लोग हैं.
03 September, 2024
Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) मंगलवार को मैनपुरी में थे. इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसी बीच मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी (SP) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों ने SP के लूट का मॉडल देखा है. यह लोग लूट मचाने वाले लोग हैं. जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो नौकरियों में वसूली होती थी. चाचा और भतीजा लूट किया करते थे. जब वसूली ज्यादा हो जाती थी तो चाचा को धक्का दे दिया जाता था और भतीजा बैग लेकर भाग जाता था.
SP के DNA में है गुंडई और अत्याचार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इशारों-इशारों में शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि चाचा की नियति ऐसी है कि फटकार खाकर भी समाजवादी पार्टी में पड़े रहना है. गुंडई और अत्याचार SP के DNA में है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 2017 के पहले कोई निवेशक उत्तर प्रदेश में नहीं आता था. उत्तर प्रदेश को हमने उत्तम प्रदेश बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 7 वर्षों में साढ़े 6 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी देने का कार्य किया है.
अब मैनपुरी वालों को मिलता है सम्मान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास का नया मॉडल पेश कर रहा है. आज उत्तर प्रदेश में बेटी भी सुरक्षित है और व्यापारी भी सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि साल 2017 से पहले मैनपुरी वाले बाहर जाते थे तो सम्मान नहीं मिलता था. अब ऐसा नहीं है. मैनपुरी वालों को अब सम्मान मिल रहा है.
लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Top Hindi News Channel, हर पल आपके साथ
