79th Independence Day: योगी ने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से देश ने भारत के ‘समर्थ’ और ‘शक्ति’ के सफल क्रियान्वयन को देखा है.
79th Independence Day: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Chief Minister Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिकों को बधाई दी. योगी ने लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश विधानसभा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर यूपी विधानसभा के बाहर एक सभा को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना की. सीएम ने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से देश ने भारत के ‘समर्थ’ और ‘शक्ति’ के सफल क्रियान्वयन को देखा है. ऑपरेशन सिंदूर 100 दिन पहले भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 22 अप्रैल के पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में कई आतंकी बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए शुरू किया गया था. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मैं उन सभी बहादुर जवानों को सलाम करता हूं, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दुश्मन को खदेड़ दिया और भारत की एकता और अखंडता को सुरक्षित रखा.
योगी ने वीर शहीदों को किया नमन
सशस्त्र बलों की वीरता की सराहना करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे सैनिक सीमाओं पर हर वक्त सतर्क होते हैं.अपना 100 प्रतिशत योगदान देते हैं, तो हम चैन की नींद सो पाते हैं और हमारा देश उन सुनहरे सपनों को देख पाता है, जिन पर आज एक मजबूत भारत का निर्माण हो रहा है. इस अवसर पर आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले हिंदी में X पर एक पोस्ट में, सीएम ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पावन दिवस मां भारती की अखंड आभा और अमर शहीदों के अटूट विश्वास का पावन प्रतीक है. उन वीर शहीदों को कोटि-कोटि नमन, जिनके बलिदान ने भारत को स्वतंत्र और स्वाभिमानी बनाया. आज हमारा संकल्प न्याय, समानता, स्वावलंबन और प्रगति पर आधारित एक ऐसे भारत के निर्माण का है, जिसका सपना हमारे अमर शहीदों ने देखा था.
‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ का संकल्प
आइए हम ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ एकजुट होकर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ और ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को साकार करें. वंदे मातरम्! जय हिंद!,” आदित्यनाथ ने कहा. इस बीच, बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. मायावती ने बयान में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा अमेरिका को फिर से महान बनाने के अपने वादे के तहत जबरन लागू की जा रही मनमानी व्यापार शुल्क नीति के आर्थिक प्रभाव से देश और लोगों के जीवन को बचाने के लिए भारत के लिए भी आत्मनिर्भरता नीति पर ठोस कार्रवाई आवश्यक है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ दोस्ती महंगी साबित होने के बाद, यह बेहतर होगा कि हमारे देश का व्यापार और विश्वास किसी एक देश पर केंद्रित न हो. बसपा प्रमुख ने यह भी कहा कि साथ ही देश का समग्र और जन-हितैषी विकास तभी संभव है जब भारत सभी प्रकार की अव्यवस्थाओं से मुक्त हो – सांप्रदायिक, जातिवादी, भाषाई तनाव और हिंसा, जिसके लिए सरकारों की विशेष जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य के बीच संघर्ष को भी रोकना होगा.
ये भी पढ़ेंः ‘क्या हत्यारे तय करेंगे J&K अलग राज्य बनेगा या नहीं…’ पहलगाम घटना को लेकर बोले उमर अब्दुल्ला
