YouTuber Elvish Yadav: ED ने दोनों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है. दोनों पर संरक्षित सांपों और छिपकलियों से जुड़े वन्यजीव अपराध में धन शोधन का आरोप है.
YouTuber Elvish Yadav: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यूट्यूबर सिद्धार्थ यादव उर्फ एल्विश यादव और गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया पर शिकंजा कस दिया है. ED ने दोनों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है. दोनों पर संरक्षित सांपों और छिपकलियों से जुड़े वन्यजीव अपराध में धन शोधन का आरोप है. अभियोजन पक्ष की शिकायत 13 अक्टूबर को हरियाणा के गुरुग्राम में एक विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) अदालत के समक्ष दायर की गई थी. अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि आरोपपत्र में यादव (28), फाजिलपुरिया (35), स्काई डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी और उसके निदेशक गुरकरण सिंह धालीवाल को आरोपी बनाया गया है. यूट्यूबर एल्विश यादव और गायक राहुल फाजिलपुरिया के खिलाफ वन्यजीव अपराध और धनशोधन के आरोपों को लेकर मुश्किलें बढ़ गई हैं. एजेंसी के मुताबिक, एल्विश यादव पर 2023 में अपलोड किए गए एक अपमानजनक वीडियो के बदले 84,000 रुपए लेने का आरोप है.
मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप
गायक फाजिलपुरिया पर भी यही आरोप है क्योंकि वह ’32 बोर’ नामक संगीत वीडियो के निर्माता और मालिक थे. इस वीडियो में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 51 के उल्लंघन में संरक्षित वन्यजीव प्रजातियों जैसे कि सांप और इगुआना का इस्तेमाल किया गया था. एजेंसी ने आरोप लगाया है कि दोनों ने फालोअर्स को बढ़ाने और पैसा कमाने के उद्देश्य से इन संरक्षित और विदेशी जानवरों का अवैध रूप से उपयोग किया. ये संगीत वीडियो स्काई डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दिए गए थे और फिर पैसा कमाने के लिए यूट्यूब पर अपलोड किए गए. यह जांच नोएडा पुलिस द्वारा एल्विश यादव को सांप के जहर के अवैध व्यापार के सिलसिले में गिरफ्तार किए जाने के बाद शुरू हुई थी. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक मामला दर्ज किया. हाल ही में ईडी ने एल्विश और फाजिलपुरिया की करोड़ों की संपत्ति भी कुर्क की है, जिसमें संयुक्त बैंक खाते और जमीन शामिल है.
बिग बॉस का विजेता है यूट्यूबर
एजेंसी ने इन आरोपों के संबंध में आरोप पत्र भी दाखिल किया है, जिससे दोनों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. एल्विश और फाजिलपुरिया दोनों से संघीय एजेंसी ने अपने जोनल लखनऊ कार्यालय में पूछताछ की है. केंद्रीय एजेंसी ने मई में मामला दर्ज किया था. ED ने एल्विश और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिला पुलिस और गुरुग्राम पुलिस द्वारा दायर दो एफआईआर और एक आरोपपत्र का संज्ञान लेते हुए पीएमएलए के तहत आरोप लगाए थे. एल्विश की जांच पहले नोएडा पुलिस ने की थी. विवादास्पद यूट्यूबर, जो रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 का विजेता भी है, पर पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.
ये भी पढ़ेंः जहरीली कप सिरप त्रासदी के बाद MP में नया केस आया सामने, दवा में कीड़े मिलने के बाद अस्पताल जांच घेरे में
